पटना मेडिकल साइंस ने कराम्चारियो से विर्गिनिटी पे पूछे सवाल
बिहार में पटना के इंदिरा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के कॉलेज से एक गज़ब सा मामला समाने आया है. जिसे देख और सुन कर आप भी हैरान रह जायेंगे. पटना के इंदिरा गाँधी ऑफ़ मेडिकल साइंस ने अपने कर्मचारियों से घोषणा पत्र में बेहद बेहूदगी भरी सवाले पूछी है. मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों को भरने के लिए दिए गये घोषणा पत्र में मैरिटल से लेकर वेर्जिनीटी जैसे निजी आपति जनक सवाल भी पूछे गये है patna medical science ne karamchariyo se puche sawal
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने देश को किया शर्मशार
आपको बता दे इस फॉर्म में पत्नियों की संख्या भी पूछी गई है। इसी तरह घोषणा पत्र में कई आपत्तिजनक विकल्प दिए गए हैं जिसमें से एक आपको बताने जा रहा हु- ‘मैं शादीशुदा हूं और मेरी केवल एक जीवित पत्नी है।’ और साथ ही महिला कर्मचारियों को घोषणा पत्र में ‘मैं विवाहित हूं और मेरे अलावा मेरे पति की और कोई जीवित पत्नी नहीं है’ जैसे विकल्प दिए गए हैं। patna medical science ne karamchariyo se puche sawal
इस तरह के आपति जनक सवाल से कर्मचारी भी हैरानी में है.