देश

भागलपुर जिले में लक्ष्य से पांच गुना अधिक लोगों का हो रहा टीकाकरण

 -टीकाकरण अभियान में आई तेजी-टीका को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अभियान जारी

भागलपुर, 17 जुलाई-

 जिले में टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ने लगा है। पिछले तीन दिनों से काफी संख्या में लोग टीका लेने के लिए सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 3,100 लोगों को टीका देने के लक्ष्य  रखा गया था, लेकिन 17,260 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसी तरह शुक्रवार को 4 हजार से अधिक लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 20,230 लोगों ने कोरोना के टीके लिए। यानी कि दोनों ही दिन लक्ष्य से पांच गुना से भी अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लिया। इसी तरह शनिवार को भी जिले के टीकाकरण केंद्रों पर काफी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं। टीका लेने वालों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टीककरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी  थी । पहले जहां 141 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा था, वहीं शनिवार को जिले के 171 केंद्रों पर लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में टीके की पर्याप्त संख्या है। पिछले दो दिनों से लगातार पटना से काफी संख्या में टीके की आपूर्ति की जा रही है। टीके की संख्या अधिक रहने के कारण हमलोगों ने अभियान को और तेज कर दिया है। हमलोगों का लक्ष्य है अधिक से अधिक लोगों का जल्द टीकाकरण करना। टीके की संख्या पयाप्त रहने से केंद्र की संख्या भी बढ़ायी गई। अभी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में टीकाकरण हो रहा है। वहां भी सभी कुछ उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती से लेकर हर तरह की व्यवस्था की गई है। इसी तरह आईएमए में भी टीकाकरण हो रहा है।समय पर दूसरा डोज अवश्य लेः डॉ. चौधरी ने बताया कि सभी लाभुकों को समय पर आकर दूसरा डोज लेने की सख्त हिदायत दी जाती है। जबतक कोरोना का दोनों टीका नहीं ले लेते हैं तब तक टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है। इसलिए समय पर टीका का दूसरा डोज लें और कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें। टीका लेने वाले लोग ऐसा नहीं सोचें कि हमने टीका ले लिया है तो अब हम पूरी तरह सुरक्षित हो गए। टीका लेने के बाद भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा। घर से बाहर जाते वक्त मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी बनाकर रखें। ऐसा तबतक करें जब तक कि सभी लोग टीका नहीं ले लेते।जागरूकता अभियान भी जारीः एक तरफ जिले में टीकाकरण अभियान चल रहा है तो दूसरी तरफ जागरूकता अभियान भी चल रहा है। लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हालांकि अब लोगों का भ्रम दूर होता जा रहा है और उनमें टीका के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्यकर्मी वैसे जगहों को चिह्नित कर लोगों को जागरूक कर रहे  हैं, जहां के लोग टीका लेने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों को टीका लेने के महत्व के बारे में समझाया जा रहा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *