राज्य

स्वास्थ्य विभाग के 15वे वित्त आयोग के उपयोग हेतु जिलास्तरीय कमेटी का हुआ उन्मुखीकरण 

– सिविल सर्जन की अध्यक्षता में उन्मुखीकरण का आयोजन
– जिलास्तरीय कमेटी के सदस्य हुए शामिल, 15वे वित्त आयोग के क्रियान्वयन पर की गई आवश्यक चर्चा
खगड़िया, 27 अप्रैल।
बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में 15वे वित्त आयोग के उपयोग हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन हुआ। जिसमें जिलास्तरीय कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। उन्मुखीकरण की अध्यक्षता सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने की एवं संचालन डीपीएम (हेल्थ) पवन कुमार ने किया। उन्मुखीकरण के दौरान 15वे वित्त आयोग के उपयोग, क्रियान्वयन एवं निगरानी से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और मौजूद सदस्यों को आवश्यक जानकारी दी गई। जिसके पश्चात मौजूद सभी सदस्यों ने उक्त उन्मुखीकरण से संबंधित अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ योगेन्द्र नारायण प्रेयसी, केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद, डीसी गौतम कुमार सिन्हा, एफपीसी राजेश पांडेय, डीपीसी हेमलता जोशी, मानसी प्रखंड प्रमुख वृंदा देवी, तेलिहार पंचायत के मुखिया अनिल सिंह समेत जिला स्तरीय कमेटी अन्य सदस्य मौजूद थे।
– 15वे वित्त आयोग के क्रियान्वयन की दी गई जानकारी :
सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बताया, 15वे वित्त आयोग के उपयोग, क्रियान्वयन एवं निगरानी हेतु गठित जिला स्तरीय कमेटी के साथ इस तरह का उन्मुखीकरण आयोजित किया जाता है। जिसमें कमेटी के सभी सदस्य शामिल होते हैं। वहीं, उन्होंने बताया, उन्मुखीकरण के दौरान मौजूद सभी सदस्यों को 15वीं वित्त आयोग के उपयोग से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई एवं सदस्यों से विचार-विमर्श किया गया। जिसके दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन निर्माण, उपकेंद्र को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में प्रोन्नत करना, स्वास्थ्य सुविधा से संबंधित जरूरी संसाधन की व्यवस्था उपलब्ध कराना समेत अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
– उन्मुखीकरण के दौरान क्रियान्वयन पर की गई आवश्यक चर्चा :
डीपीएम (हेल्थ) पवन कुमार एवं केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन ने बताया, उन्मुखीकरण के दौरान मौजूद सदस्यों के साथ 15वे वित्त आयोग के उपयोग, क्रियान्वयन एवं निगरानी से संबंधित विषय पर आवश्यक चर्चा की गई। जिसके दौरान 15वे वित्त आयोग के तहत होने वाली तमाम कार्ययोजना एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं, उन्होंने बताया, उन्मुखीकरण में जिलास्तरीय कमेटी में शामिल सभी पदाधिकारी और अन्य सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *