देश

कोविड-19 से बचाव को आने वाली वैक्सीन की खबर से लोगों में जगी स्थाई समाधान की उम्मीद

  • युवाओं में है उत्साह, कहा कोविड-19 से मिलेगी स्थाई निजात
  • खगड़िया के कासिमपुर के युवक राजेश कुमार ने कहा अभी एहतियात जारी रखने की जरूरत

खगड़िया-

कोविड-19 की आने वाली वैक्सीन को लेकर जहाँ स्वास्थ्य विभाग पूरे जोर-शोर के साथ वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए आवश्यक तैयारियों में जुटा है । वहीं, वैक्सीन आने की खबर से लोगों में उत्साह का माहौल है। खासकर युवाओं में तो भारी उत्साह है। दरअसल, लंबे समय के बाद लोगों को कोविड-19 से स्थाई निजात की उम्मीद जगी है। वहीं, वैक्सीन आने तक लोगों को युवाओं द्वारा एहतियात जारी रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार के संक्रमण की संभावना नहीं हो। दरअसल, युवाओं का मानना है कि एहतियात जारी रखने से संक्रमण की संभावना नहीं होगी ।

  • अभी एहतियात जारी रखने की जरूरत :-
    खगड़िया के कासिमपुर निवासी युवक राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि वैक्सीन आने की खबर से लोगों में उत्साह है। क्योंकि, लंबे समय के बाद कोविड-19 से स्थाई निजात की उम्मीद जगी है। । किन्तु, वैक्सीन आने बाद भी हर किसी को एहतियात जारी रखने की जरूरत है।
  • वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए सामाजिक सहयोग जरूरी :-
    राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए सामाजिक सहयोग बेहद जरूरी है। क्योंकि, सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की पहल से वैक्सीनेशन सफल नहीं हो पाएगा। समाज के हर तबके के लोगों को सहयोग करने की आवश्यकता है। इसके लिए वैक्सीनेशन की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाना जरूरी है।
  • वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक होना जरूरी :-
    राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। ए समाज के शिक्षित युवाओं एवं बुद्धिजीवियों द्वारा वैक्सीनेशन की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने की जरूरत है। ताकि वैक्सीन आने के बाद समाज में किसी प्रकार के अफवाहों की समस्या उत्पन्न नहीं हो और समाज के हर तबके के लोग वैक्सीनेशन अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें ।
  • हर किसी के लिए वैक्सीन जरूरी :-
    वैक्सीन समाज के हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। वैक्सीन लगने के बाद ही लोगों को कोविड-19 से स्थाई निजात मिलेगी और लोग पूरी तरह स्वतंत्र होकर अपना कार्य कर सकेंगे। इसके लिए सामाजिक जागरूकता भी जरूरी है।
  • वैक्सीन का बेसब्री से है इंतजार :-
    कोविड-19 से स्थाई निजात के लिए लोगों को वैक्सीन आने का बेसब्री से इंतजार है। दरअसल, लोग लंबे समय से इस इंतजार में थे। जो अब दूर होगा और लोगों को स्थाई समाधान मिलेगा। किन्तु, वैक्सीन आने तक लोगों को सावधान और सतर्क रहना भी जरूरी है।
  • इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :-
  • साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
  • जहाँ-तहाँ नहीं थूके।
  • मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें।
  • अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।
  • बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
  • गर्म व ताजा खाना का सेवन करें।
  • भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
  • साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *