राज्य

जिलाधिकारी ने की जिला अभिसरण कार्य योजना की बैठक, दिए जरूरी निर्देश

 

– समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
– स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी और कर्मी बैठक में हुए शामिल

खगड़िया, 05 मई

गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित जिलाधिकारी के सभा कक्ष में जिला अभिसरण कार्य योजना की एक बैठक आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डाॅ आलोक रंजन घोष ने की। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका समेत अन्य विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों से बारी-बारी से बारीकी के साथ सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्य योजना की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान, आईसीडीएस की डीपीओ सुनीता कुमारी, जिला समन्वयक (डीसी) अंबुज कुमार, सीडीओ रवीन्द्र नारायण चौधरी, केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद, डीटीओ-ऑन चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

– सभी विभागों के पदाधिकारियों से ली गई विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी और दिए गए जरूरी निर्देश :
जिलाधिकारी डाॅ आलोक रंजन घोष ने बताया, बैठक के दौरान मौजूद सभी विभागों के पदाधिकारियों से संबंधित विभागीय कार्य योजना की विस्तृत जानकारी ली गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से कोविड वैक्सीनेशन और जाँच, नियमित टीकाकरण, प्रसव से संबंधित सुविधा समेत अन्य जानकारियाँ ली गई। वहीं, आईसीडीएस के पदाधिकारियों से पोषण, पोषाहार, टीएचआर समेत आंगनबाड़ी स्तर पर संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई। इसके अलावा शिक्षा, जीविका समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों से विभाग से संबंधित सभी योजनाओं के कार्य योजना की जानकारी ली गई। जिसके पश्चात आवश्यक और जरूरी निर्देश दिए गए। इस दौरान जो भी त्रुटि मिली, उसे शीघ्र सुधार करने को कहा गया।

– कोविड वैक्सीनेशन और जाँच की गति तेज करने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान ने बताया, बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोविड वैक्सीनेशन और जाँच, नियमित टीकाकरण समेत सरकारी द्वारा जनहित में चलाई जा रही अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई। जिसके पश्चात कोविड वैक्सीनेशन और जाँच की गति तेज करने, मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत शत-प्रतिशत लाभार्थियों को टीकाकृत करने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने को कहा गया। वहीं, आईसीडीएस के डीसी अंबुज कुमार ने बताया, पोषण समिति का गठन, दैनिक पोषाहार, टीएचआर समेत आईसीडीएस के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *