टीकाकरण केंद्र की सुविधाएं किशोर-किशोरियों को कर रहीं आकर्षित
-महिलाओं के लिए अलग से है पिंक बूथ की व्यवस्था, मनोरंजन के भी साधन-टीका लेने के बाद कुछ होने पर इमरजेंसी की भी व्यवस्था यहां पर है मौजूद
भागलपुर, 7 जनवरीकोरोना के नए मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस पर काबू पाने के लिए कवायद तेज कर दी है। जिले में कोरोना जांच अभियान लगातार चल रहा है तो दूसरी ओर किशोरों-किशोरियों को भी टीका देने का काम शुरू हो गया है। कुछ टीकाकरण केंद्रों पर मौजूद सुविधाएं भी लोगों को आकर्षित कर रहा है। खासकर टीचर्स ट्रेनिंग केंद्र पर उपलब्ध सुविधाएं किशोरों और किशोरियों का खासा आकर्षित कर रही हैं। इस केंद्र पर टीका की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग कर रहा है तो अन्य सुविधाएं केयर इंडिया की तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस केंद्र पर टीका लेने वाले लाभुकों के लिए मनोरंजन तक की व्यवस्था है। वेटिंग रूम में टीवी भी लगा हुआ है। यहां पर सफाई से लेकर इमरजेंसी तक की व्यवस्था है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं आया है कि टीका लेने के बाद लाभुक की स्थिति बिगड़ी हो, लेकिन अगर ऐसी परिस्थिति आती भी है तो उससे निपटने के इंतजाम किए गए हैं। यहां पर तीन काउंटर रजिस्ट्रेशन के लिए बनाए गए हैं तो तीन केंद्रों पर लाभुकों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था है। महिलाओं के लिए अलग से पिंक बूथ बनाया गया है। साथ ही यहां पर किशोरों-किशोरियों के अलावा 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका दिया जा रहा है। किशोरियों को पिंक बूथ कर रहा आकर्षितः यहां पर टीका लेने आई टीएनबी कॉलेज की छात्रा साक्षी प्रिया ने बताया कि इस केंद्र की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर पिंक बूथ की व्यवस्था है। इससे महिलाओं को टीका लेने में सुविधा हो रही है। जबसे किशोरों-किशोरियों के टीकाकरण की बात शुरू हुई तो सोच रही थी कि कहां पर टीका लूं, लेकिन जब इस केंद्र के बारे में सुनी तो बेझिझक यहां पर टीका लेने के लिए आ गई। यहां पर सभी कुछ वैसा ही मिला, जैसा कि हमने सुना था। मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा निधि कुमारी कहती हैं कि एक तो कोरोना से बचाव के लिए टीका दिया जा रहा है, ऊपर से लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है। यह बहुत ही अच्छी बात है। मैं दूसरे लोगों को भी यहां आकर टीका लेने के लिए कहूंगी। कोरोना से बचने के लिए टीका लेना जरूरी है तो दूसरी ओर यहां पर सुविधाएं भी बेहतर हैं।कोरोना गाइडलाइन का करवाया जा रहा पालनः सेंट टेरेसा स्कूल के छात्र निशांत भारती ने बताया कि यहां पर न सिर्फ महिलाओं के लिए, बल्कि आमलोगों के लिए भी बेहतर व्यवस्था है। ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन होने से भी लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं। साथ ही अगर टीका लेने के लिए कुछ देर इंतजार करना पड़ेगा तो उसके लिए मनोरंजन की भी व्यवस्था है। साथ ही कुछ होने पर इमरजेंसी की व्यवस्था। सबसे खास बात यह है कि यहां पर कोरोना की गाइडलाइन का भी पालन करवाया जा रहा है। तापमान मापने के बाद ही लोगों को अंदर आने दिया जाता है। साथ ही मास्क और सामाजिक दूरी का पालन भी करवाया जाता है। एक तो कोरोना से बचाव के लिए टीका दिया जा रहा है, दूसरी ओर संक्रमण नहीं फैले इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है।