news

डीएवी सीएई नई दिल्ली की देखरेख में डी ए वी बिहार प्रक्षेत्र आठ, अ और व के अंतर्गत दो दिवसीय शिक्षण कार्यशाला हुआ संपन्न

डीएवी सीएई नई दिल्ली की देखरेख में डीवी बिहार प्रक्षेत्र आठ के अ और व के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षकों के लिए लिए विभिन्न विषयों यथा गणित ,विज्ञान,अंग्रेजी, हिंदी,संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, केलिए दो दिवसीय शिक्षण कार्यशाला का आयोजन ५ जून २०२१ एवं ६ जून २०२१ को किया गया।शिक्षकों के कार्य क्षमता संवर्धन के लिए आयोजित इस वेबीनार कार्यशाला में बिहार क्षेत्र के सफलतापूर्वक संपन्न होने के साथ ही देश के कोने – कोने से डीएवी पब्लिक स्कूल के अतिरिक्त शिक्षकों ने शामिल होकर अपनी उल्लेखनीय सहभागिता दी । इस कार्यशाला के सफल आयोजन में बिहार क्षेत्र के अंतर्गत पटना एवं बिहारशरीफ़ समूह के प्रमुख प्राचार्य पी सी दास ,एम के दास,अन्य विद्यालय के प्राचार्य के साथ साथ , संसाधन शिक्षकों ,में प्राचार्य मनोज दुबे ( गणित ) संजय सुमन ( संस्कृत ),विनोद कुमार ( हिंदी ), तनुश्री चौधरी (अंग्रेजी ),पंकज कुमार सिन्हा ,अभय कुमार मिश्रा, ( विज्ञानं ) ,मनोज कुमार,प्रीति सागर, प्रियंका वर्मा, अंगना सेन ( सामाजिक विज्ञानं) की भूमिका अहम रही जिन्होंने पूरे सत्र में अपना अध्ययन अध्यापन से जुड़े अनुभव साझा किया जिसकी सम उपयोगिता आने वाले दिनों में होगी ।
संसाधन शिक्षकों में से एक शेर घाटी विद्यालय के डॉ विनोद कुमार ने हिंदी शिक्षण कार्यशाला का अपना अनुभव साझा करते हुए बतलाया कि हिंदी कार्यशाला बहुत ही अर्थ पूर्ण सिद्ध रही तथा इसे सजीव बनाने में डीएवी नवीनगर के प्राचार्य श्री आरके दुबे की उल्लेखनीय महती भूमिका थी जो हिंदी के विशेषज्ञ के रूप में कार्य करते हुए मौजूद शिक्षकों के समय समय पर मार्ग दर्शन करने के साथ साथ उनके मनोबल का संवर्धन कर रहे थे। हमलोगों ने कई महत्वपूर्ण बातें सिखी।
बतातेचले बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एस के झा की निगरानी में यह कार्यशाला संपन्न हुआ उन्होंने शिक्षकों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिक्षक की भूमिका बहुत बड़ी होती है वह अपने जिम्मेवारी से बच्चों के उज्जव भविष्य को बनाने में रात दिन प्रयत्नशील रहते हैं इस कार्यशाला को संपन्न कराने में विभिन्न पटना तथा बिहार शरीफ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डीएवी विद्यालयों के समूह प्रधान पी सी दास,एम् के दास,के साथ साथ प्राचार्यों की महती भूमिका देखी गई।
आखिर कार डीएवी के गायत्री मंत्रोउच्चारण, डीएवी गान के साथ माननीया
निदेशका सीएई नई दिल्ली निशा पेशिन की देखरेख में उनके आशीर्वचनों के साथ साथ डी ए वी बिहार प्रक्षेत्र आठ, अ और व के अंतर्गत दो दिवसीय शिक्षण कार्यशाला का सफलता पूर्वक समापन हुआ जिसका प्रसारण यूट्यूब पर असंख्य लोगों ने देखा तथा जिसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *