newsदेशराज्य

दोपहर की ताजा खबरें. Mid Day News 14th October 2020

1 लोजपा के एनडीए से अलग होने और तीन वाम दलों के राजद के साथ आने से दोनो बड़े गठबंधनों के लिए यह चुनाव लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। वहीं राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा को लगता है कि तीन वाम दलों के साथ आने से विपक्षी महागठबंधन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का समीकरण बदल सकता है

2 नीट 2020 परीक्षा का विशेष चरण आज शुरू हो रहा है,  सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को कोविड-19 महामारी से प्रभावित छात्रों और निरुद्ध क्षेत्रों के छात्रों के लिए 14 अक्टूबर को नीट UG परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित करने की अनुमति दे दी थी।

3 सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आम्रपाली मामले में  आरबीआई  से एक अधिकारी नियुक्त करने को कहा जो कोर्ट रिसीवर और फंडिंग करने वाले बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करेगा। इसके पीछे मकसद यह है कि बैंकों द्वारा आम्रपाली प्रोजेक्ट के फंडिंग में आ रहे व्यवधान का निपटारा किया जा सके।

4 दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमे रजनीकांत ने ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन की ओर से साढ़े छह लाख रुपये के टैक्स की मांग के खिलाफ आवाज उठाई है  अभिनेता का कहना है कि 24 मार्च के बाद से उन्होंने अपने मैरिज हॉल का इस्तेमाल नहीं किया है।

5 सुप्रीम कोर्ट कोरोना काल में लोन पर मोरेटोरियम अवधि के दौरान ब्याज पर ब्याज वसूली के मामले में आज फिर सुनवाई करेगा। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को इस पर सुनवाई स्थगित कर दी।

6 रेल यात्रियों के साथ ही केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। किसानों को सब्जियों व फल को एक जगह से दूसरी जगह खेत में उपजाई गई सब्जियों व फलों के लदान पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। हालांकि, किसान अधिसूचित की गई सब्जियों व फलों पर ही इस सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे।

7 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने अंशधारकों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा EPFO के शिकायतों के समाधान के लिए अन्य मंचों के अलावा है। इन मंचों में  EPFIGMS पोर्टल (ऑनलाइन शिकायत समाधान पोर्टल), CPGRAMS, सोशल मीडिया मंच और 24 घंटे काम करने वाला कॉल सेंटर शामिल हैं।

8 सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उन पांच मलेशियाई नागरिकों की उस याचिका पर सुनवाई करने के लिए हरी झंडी दिखा दी, जो इस साल मार्च में यहां के निजामुद्दीन में तब्लीकी जमात के मरकज में शामिल हुए थे। इन पांचों ने मरकज में शामिल होने के लिए अपने खिलाफ बिहार सरकार की तरफ से फॉरनर्स एक्ट के उल्लंघन के लिए दर्ज कराया गया मुकदमा खारिज करने की गुहार लगाई है।

9 केंद्र सरकार ने कहा है कि इसरो की अंतरिक्ष अनुसंधान यात्रा में अब निजी भागेदारी भी होगी। इसके तहत अंतरिक्ष के रहस्यों, ग्रहों से संबधित शोध परियोजनाओं और अंतरिक्ष यात्राओं में निजी क्षेत्रों को मौका मिलेगा। इसके लिए मंत्रालय निजी क्षेत्र को अपना आवेदन भेजने के लिए कहा है।

10 आगामी त्योहारी मौसम में ट्रैन चलाने के लिए रेलवे ने ऐलान किया है कि 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे ने यह भी कहा कि इन रेल गाड़ियों पर विशेष ट्रेनों वाला किराया लागू होगा, यानी इनका किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 10-30 प्रतिशत तक अधिक होगा, जो यात्रा की श्रेणी पर निर्भर करेगा। 

11 कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के स्कूलों द्वारा लिए जाने वाले शुल्क में 20 प्रतिशत की कटौती का फैसला सुनाया है। त्योहारी सीजन के दौरान अभिभावकों के लिए यह एक बड़ी राहत है। आपको बता दें कि अभिभावक महामारी के दौरान लगातार ट्यूशन फीस की माफी की मांग कर रहे हैं। कोर्ट के अंतरिम आदेश के मुताबिक, “वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान फीस में कोई वृद्धि नहीं होगी।

12केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा आयोजित फिंगरप्रिंट ब्यूरो निदेशकों के 21वें सम्मेलन में वर्चुअल रूप से ई साइबर लैब का उद्घाटन किया। इस दौरान रेड्डी ने कहा कि अपराध मानवीयता के खिलाफ है और सरकार का लक्ष्य किसी भा जाति, धर्म और क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर अपराध का समूल नाश करना है। 

13चीन-बांग्लादेश सीमा से राष्ट्रीय राजमार्गों का संपर्क सुदृढ़ करने के लिए सरकार तीनों सेनाओं सहित केंद्र व राज्य सरकार के शीर्ष स्तर के सेवानिवृत्त अधिकारियों की सेवाएं लेने जा रही है। इसका मकसद लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड व पूर्वोत्तर के राज्यों में सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण राजमार्ग परियोजनाओं को तेजी से पूरा करना है

14केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 संबंधी 47 प्रतिशत मौत के मामलों में 60 साल से कम उम्र के लोग शामिल हैं। इनमें दो फीसदी लोग 25 साल से कम उम्र के भी हैं। इसलिए युवा इस मुगालते में नहीं रहें कि वे जवान हैं, उन्हें बीमारी का कोई असर नहीं होगा। वे अपनी धारणा बदलें और बचाव के नियमों का पालन करें।

15जनता दल युनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और वर्तमान में लोकतांत्रिक जनता दल के मुख्या शरद यादव की बेटी आज कांग्रेस ज्वाइन कर रही है। सुभाषिणी राज राव दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में  कांग्रेस का दामन थामेंगी। आपको बता दें कि सुभाषिणी बिहार विधानसभा का चुनाव भी लड़ेगी। उन्हें बिहारीगंज से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

16बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आज नामांकन करेंगे। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी प्रसाद यादव आज  राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हाजीपुर में नामांकन दाखिल करेंगे

17बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज से अपनी चुनावी सभाओं की शुरुआत करेंगे। आपको बता दें 14 और 15 अक्टूबर को उनकी चार जनसभाएं होंगी। बुधवार को चार जनसभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को पार्टी कार्यालय से वे तीन विस क्षेत्रों की इकट्ठे वर्चुअल रैली भी करेंगे।

18महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र के बाद अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। पवार ने राज्यपाल कोश्यारी के पत्र की भाषा पर सवाल उठाए हैं साथ ही कहा है कि वे कोश्यारी द्वारा लिखे गए पत्र की असंयमित भाषा से स्तब्ध हैं।

19उत्‍तर प्रदेश में नौ नवंबर को राज्‍यसभा की दस सीटों के लिए होने वाले चुनाव प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एकतरफ़ा होता दिख रहा है। तो वहीँ राज्य में पिछले चार दशक से अधिक समय में यह पहला मौका है जब किसी एक दल के पास विधानसभा में 300 से अधिक सदस्य हैं।

20  जवाहरलाल नेहरूविश्वविद्यालय के वकील ने चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस प्रतीक जलान की बेंच के समक्ष स्वीकार किया है  कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिव्यांगों की कुल संख्या पांच प्रतिशत नहीं है जैसा कि दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार (आरपीडब्ल्यूडी) अधिनियम के तहत प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *