पंजाब में प्रधानमंत्री का रास्ता रोक कांग्रेस ने अपना रास्ता बंद कर लिया: सुखप्रीत मल्होत्रा
नई दिल्ली-
दिल्ली प्रदेश भाजपा सिक्ख प्रकोष्ठ के सह संयोजक सुखप्रीत मल्होत्रा ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चन्नी सरकार द्वारा सुनियोजित ढंग से रास्ता रोकने को कांग्रेस के हताशा का प्रतीक बताया। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के तर्कहीन बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने 1984 में सिखों का नरसंहार किया आज सिद्धू उसी कांग्रेस की तरफदारी कर रहे हैं जबकि भाजपा ने हमेशा सिखों को न्याय दिलाने तथा उनके हक हुकूक के लिए संघर्ष किया है। किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्र सरकार ने कृषि कानून को वापस ले लिया यह उसकी ताकत है कमजोरी नहीं। सुखप्रीत मल्होत्रा ने कहा कि आज कांग्रेस नेतृत्व विहीन हो गई है राहुल गांधी अपनी ही कही बातों से पार्टी को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं । उन्हें पता ही नहीं कि क्या बोलना है और कितना बोलना है। श्री मल्होत्रा ने दावा किया की पंजाब की यह घटना कांग्रेस की हताशा का प्रतीक है तथा यह तय हो गया है कि पंजाब में जो भी सरकार बनेगी वह भाजपा के समर्थन से ही बनेगी । प्रधानमंत्री के इस चुनाव प्रचार को रोकना कांग्रेस की दिवालिया मानसिकता को दर्शाता है। श्री मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रख कर कांग्रेस एवं चन्नी सरकार ने पूरे देश में अपनी फजीहत तो कराई ही है अब यह तय हो गया है कि पंजाब में भी उनका विकेट गिरने वाला है।