परिवार नियोजन अभियान • भवनपुरा में लगा अंतरा कैम्प, 17 को लगा अंतरा टीका
खरीक-
परिवार विकास मिशन के तहत चल रहे परिवार नियोजन अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को कोसी पार भवनपुरा में अंतरा कैम्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 17 इच्छुक महिलाओं को अंतरा का टीका लगाया गया। वहीं, कैम्प का लीड कर रहे चिकित्सक डॉ सत्यपाल गुप्ता ने बताया कि इस दौरान महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें अस्थाई एवं स्थाई उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर एएनएम मीरा कुमारी, रेणु कुमारी, रूबी कुमारी, दीक्षा कुमारी, केयर इंडिया के परिवार नियोजन जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमार, प्रखंड प्रबंधक सौरभ किशोर, प्रभु प्रिंस, विमल कुमार आदि मौजूद थे।