राज्य

फाइलेरिया उन्मूलन:  आईडीए अभियान का सेन्ट्रल टीम ने किया निरीक्षण 

  – जिले के सभी प्रखंडों का किया निरीक्षण, मेडिकल टीम को दिए आवश्यक निर्देश – रात्रि रक्तपट संग्रह के सभी सेंटाइनल एवं रेंडम साइटों का भी किया निरीक्षण, ली आवश्यक जानकारी  

शेखपुरा, 24 दिसंबर।फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में संचालित आईडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) अभियान का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के पदाधिकारी डाॅ अतुल मित्तल के नेतृत्व में सेन्ट्रल टीम शेखपुरा पहुँची। जहाँ डाॅ अतुल के नेतृत्व में टीम द्वारा जिले के शेखपुरा, शेखोपुरसराय, अरियटी एवं बरबीघा प्रखंडों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। जिसके दौरान मेडिकल टीम द्वारा गृह भेंट की तर्ज पर घर-घर जाकर लोगों को खिलाई जा रही अल्बेंडाजोल, डीईसी और आईवरमेक्टिन की दवा के बारे मेडिकल टीम से विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद मेडिकल टीम को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व सेन्ट्रल टीम ने रात्रि रक्तपट संग्रह के सभी सेंटाइनल एवं रेंडम साइटों का भी निरीक्षण किया। जिसके दौरान मौजूद पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅ पृथ्वीराज, जिला वेक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह, जिला वेक्टर रोग जनित पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।  – तीन जिले में राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में चलाया जा रहा है आईडीए अभियान : निरीक्षण टीम का नेतृत्व कर रहे डाॅ अतुल मित्तल ने बताया, राज्य के तीन जिलों में आईडीए अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में चलाया जा रहा है। जिसमें शेखपुरा, औरंगाबाद और शिवहर जिला शामिल हैं। वहीं, उन्होंने बताया, इसबार फाइलेरियारोधी अर्थात फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए अल्बेंडाजोल, डीईसी और आईवरमेक्टिन की दवा, टीम में शामिल ऑगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, स्वयंसेवकों समेत अन्य कर्मियों के सहयोग से खिलाई जा रही है। अभियान को सफल बनाने में केयर इंडिया, डब्ल्यूएचओ, पीसीआई, यूनिसेफ समेत अन्य सहयोगी संगठन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सहयोग किया जा रहा है।  – निरीक्षण के दौरान संतोषप्रद मिला कार्य, बेहतर कार्य के लिए पूरी टीम की सराहना : निरीक्षण के बाद सेन्ट्रल टीम स्थानीय जिले के पदाधिकारियों के साथ संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया, जिले में चल रहे आईडीए अभियान को लेकर कार्य संतोषप्रद मिला। इसके लिए यहाँ के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं। बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग सहित केयर इंडिया, डब्ल्यूएचओ, पीसीआई, यूनिसेफ समेत अन्य सहयोगी संगठन के प्रतिनिधियों को बेहतर कार्य का संचालन कराने के लिए कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *