news

बड़ी-बड़ी कंपनियों में कामकाज बंद,क्यों ठप हुआ माइक्रोसॉफ्ट सर्वर: पूरी दुनिया में अफरा-तफरी

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में Microsoft का सर्वर ठप हो गया है। जिसकी वजह से आम लोग ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के काम पर भी असर पड़ा है। चाहे वो ब्रिटेन की ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनी स्काई न्यूज हो या फिर अकासा एयरलाइंस और यूएस-आधारित फ्रंटियर एयरलाइंस। हर जगह पर इसका असर पड़ा है। आइए जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी आने पर किन-किन जहगों और कंपनियों पर इसका असर पड़ा है।

भारत में इन एयर लाइन पर पड़ा असर

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज होने की वजह से दुनिया भर की प्रमुख एयरलाइनों पर काफी असर पड़ा है। दिल्ली और मुंबई सहित उनके उड़ान संचालन बड़ा असर डाला है।

अकासा एयरलाइंस की ऑनलाइन सेवाएँ अस्थायी रूप से बंद

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर अकासा एयरलाइंस पर भी पड़ा है। मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर इसकी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *