newsदेशराज्य

बरेली में एक युवती का सुरक्षा के लिए गुहार का वीडियो वाइरल

 बरेली में एक युवती का सुरक्षा के लिए गुहार का वीडियो वाइरल हुआ जिसमें वह अपने परिजनों से अपनी जान का खतरा बता रही है  मामला यह कि युवती बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक लड़की  ने 20 फरवरी 20 को एक  युवक के साथ मे आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था जो परिजनों की मर्जी के खिलाफ थाअब जब शादी की जानकारी युवती के परिवार वालो की हुई तो युवती के परिवार वाले उसके जान के दुश्मन बन गए है बीते चार पांच दिन पहले युवती ने बरेली एस एस पी के यहाँ तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की ।
युवती ने बताया कि उसके पास आर्य समाज मंदिर का सर्टिफिकेट व इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश भी है जिसमे युवक युवती को शाशन को सुरक्षा देने के आदेश जारी किए है
इस मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वाइरल हुआ तो एसएसपी ने घटना के वारे में जानकारी दी उनका कहना है इस मामले में थाना भोजीपुरा में एक युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज है हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया कि अगर लड़की नावालिग पाई जाए और जन्मतिथि के दस्तावेज फर्जी पाए जाए तो इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए जांच में उम्र के दस्तावेज फर्जी पाए गए है इसीलिए युवक बचने के लिए युवती से इस तरह से वीडियो वाइरल कर बचने की कोशिश कर रहा है पुलिस जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में कार्यवाही करेगी बही यह भी स्पष्ट कर दु कि यह वीडियो पुराना है और लड़की बरामद हो चुकी है और अपने मा वाप के पास है और 28-8-2020 को नाबालिग लड़की को पहले ही बरामद किया जा चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *