news

बिहार राज्य में कोरोना जाँच की संख्या पहुँची 3.21 करोड़ के ऊपर

  • स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्विट कर दी जानकारी
  • विगत 24 घण्टों में हुई 86154 लोगों की कोरोना जाँच

-राज्य की रिकवरी दर हुई 98.25%

पटना: राज्य में कोरोना जाँच की संख्या बढ़कर 3.21 करोड़ के ऊपर हो गयी है। जबकि विगत 24 घण्टों में राज्य में 86154 लोगों की कोरोना की जाँच हुई। उक्त बातों की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्विट के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए टीके के पहले डोज के बाद दूसरे डोज को तय समय पर जरूर लेने की भी बात कही है।

रिकवरी दर हुई 98% से ऊपर:

मंगल पांडेय ने राज्य में कोरोना से ठीक हुए लोगों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य में रिकवरी दर 98.25% हो गयी है। वहीं, राज्य में कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 707365 हो गया है। जबकि विगत 24 घण्टों में 410 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अभी कोरोना के कुल 3016 एक्टिव मरीज हैं।

6 करोड़ वयस्कों को लगेगा 6 माह में टीका:

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में ‘कर दिखाएगा बिहार’ कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया। जिसके तहत आगामी 6 माह में राज्य के 6 करोड़ वयस्कों का कोविड टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *