बुंदेलखंड के ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाएं भी मनवा रही अपनी प्रतिभा का लोहा
चरखारी के मोहित विश्वकर्मा राजकीय औद्योगिक संस्थान चरखारी में वेल्डर के छात्र हैं ।उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर हीरो हौंडा की ग्लैमर मोटरसाइकिल को कन्वर्ट कर लिथियम आयन बैटरी 24 एंपियर परआवर की बैटरी लगाकर उसमें 1000 वाट की बीएलडीसी मोटर लगाकर अपनी बाइक निर्माण का लोहा चरखारी नगर के लोगों से मंगवा लिया है। इस बाइक की खासियत यह है कि यह आगे और रिवर्स में भी चलती है। महज 14 रुपये के खर्च में 80 कलोमीटर चलती है इलेक्ट्रिक बाइक।18 वर्ष की उम्र में सच्ची लगन और भारत के प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया का सपनों को मोहित साकार करते नजर आ रहे हैं ।इनके पिता मोती मिस्त्री अपने ही घर में रहकर वेल्डिंग खराक मशीन, पंपिंग सेट, जनरेटर आदि का काम करते हैं मोती मिस्त्री हालांकि बिना पढ़े लिखे हैं और इंजीनियरिंग का काम करते हैं मोहित विश्वकर्मा को भी इंजीनियरिंग का काम करने का शौक बहुत छोटी उम्र में ही लग गया। इन्होंने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर जब एक पेट्रोल बाइक को इलैक्ट्रिक बाइक में तब्दील किया तो चरखारी के औद्योगिक संस्थान के छात्रों एवं गुरुजनों ने उसकी प्रतिभा की सराहना की और छोटा ही सही परंतु पुरस्कार देकर मोहित का हौसला बढ़ाया। अब मोहित की बाईक को देखकर गली मोहल्ला बाजार में लोग उसकी प्रतिभा की चर्चा कर रहे हैं