news

बेगूसराय जिले में 2,92169 लोगों ने ली कोविड-19 वैक्सीन

  • जिले भर में 242736 लोगों ने पहली एवं 49433 लोगों ने ली दूसरी डोज
  • 18+ आयु वर्ग के 28,554 युवाओं ने भी वैक्सीन लेकर दिखाया उत्साह

बेगूसराय, 19 मई।
जिले में कोविड-19 संक्रमण वायरस को पूरी तरह जड़ से मिटाने एवं इस वैश्विक महामारी से लोगों को स्थाई निजात दिलाने के लिए लगातार वैक्सीनेशन महाअभियान चल रहा है। यह अभियान जिले के सभी वैक्सीनेशन सेशन साइटों पर चल रहा है। अभियान को और तेज गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी अलर्ट है व हर आवश्यक कदम भी उठा रहा है। ताकि अधिकाधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके और इस महामारी की रफ्तार पर विराम लग सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चलाकर लोगों वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक भी कर रहा है। ताकि लोगों को मन में वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार की दुविधा नहीं रहे और लोग निर्भीक होकर वैक्सीनेशन करा सकें।

  • जिले के 292169 लोगों को दी जा चुकी वैक्सीन :-
    जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल कुमार मिश्रा ने बताया, सोमवार तक ऑकड़ा के अनुसार जिले के कुल 292169 (दो लाख बानवे हजार एक सौ उनहत्तर) लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। जिसमें 242736 ने वैक्सीन की पहली डोज और 49433 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। जबकि, 18+ आयु वर्ग के भी 28554 युवाओं ने वैक्सीन ली है। वहीं, शत-प्रतिशत लोगों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन हो, इसके लिए विभाग पूरी तरह अलर्ट है । साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।
  • कोविड-19 से स्थाई निजात के लिए वैक्सीन की पूरी डोज जरूरी :-
    जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल कुमार मिश्रा ने बताया, कोविड-19 संक्रमण वायरस से स्थाई निजात के लिए वैक्सीन की पूरी डोज लेनी जरूरी है। तभी इस महामारी से लड़ने के लिए हमारे शरीर में पर्याप्त एंटीबॉडी तैयार होगा। वहीं, उन्होंने कहा, इसके अलावा वैक्सीन के बाद भी सतर्कता एवं एहतियात जारी रखने की जरूरत है। जैसे कि, हर लोगों को वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क का नियमित उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन समेत अन्य गाइडलाइन का पालन जारी रखना चाहिए।
  • इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :-
  • मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
  • भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
  • अनावश्यक यात्रा से बचें।
  • बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
  • साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।
  • यात्रा के दौरान आवश्यक दूरी का ख्याल रखें और निश्चित रूप से मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
  • गर्म व ताजा खाना का सेवन करें, बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।
  • बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं।
  • बाहर से आने पर कोविड-19 जाँच कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *