भारतीय शार्पशूटर प्रकाशी तोमर ने ग्रामीण विकास ट्रस्ट के ‘जल जीवन मिशन’ को सराहा
ग्रामीण विकास ट्रस्ट ने मनाया विश्व जल दिवस
बागपत:-
‘ग्रामीण विकास ट्रस्ट’ जिला बागपत में राष्ट्रीय कार्यक्रम “जल जीवन मिशन” को कार्यान्वयन सहायता एजेंसी के रूप में कार्यान्वित कर रहा है। “विश्व जल दिवस” के अवसर पर जीवीटी द्वारा जिला बागपत के बड़ौत प्रखंड एवं जिला बागपत के जीपी धनोरा टिकरी, बिनौली प्रखंड में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम पर विशिष्ट अतिथि प्रकाशी तोमर मौजूद रहीं, जो एक भारतीय शार्पशूटर हैं और दुनिया की सबसे उम्रदराज शार्पशूटरों में से एक हैं। वह निशानेबाजी की दुनिया में एक प्रतीक हैं और रितिका वेदवान जो एक अंतर्राष्ट्रीय महिला तीरंदाज खिलाड़ी हैं और उन्हें यूपी राज्य के सर्वोच्च खेल पुरस्कार “रानी लक्ष्मी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है, भी उपस्थित रहीं। सीईओ ग्रामीण विकास ट्रस्ट शिव शंकर सिंह के समर्थन और मार्गदर्शन से विश्व जल दिवस पर जल गुणवत्ता के महत्व और इसके सुरक्षित और विवेकपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने के लिए उनकी दृष्टि को सफल बनाने और स्वच्छ और सुरक्षित पानी प्रदान करने के लिए बढ़ावा दिया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश गुप्ता (कार्यकारी अभियंता, जल निगम ग्रामीण) और आलम जी (डीपीएमयू) ने जेजेएम सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और प्रतिभागियों के बीच हर घर में पानी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने, भूजल प्रबंधन, और लोगों के स्वास्थ्य पर पानी की गुणवत्ता का प्रभाव के बारे में बताया। तृप्ति खन्ना (राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रमुख) के मार्गदर्शन में और जीवीटी के अवनीश प्रताप सिंह (वरिष्ठ प्रबंधक) के समन्वय में और जिला टीम लीडर मोनू राणा और टीम सदस्य पूजा तोमर, पूनम और ज्योति की मदद से कार्यक्रम आयोजित किया गया. और पानी के महत्व और सही उपयोग के बारे में बताया। इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान सोहन पाल, ग्राम पंचायत सचिव सचिन कुमार, आशा-आंगनवाड़ी महिलाओं एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का भी योगदान रहा।