मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में कार्रवाई हुई
जागरण संवाददाता, बिरौल (दरभंगा)।: वीआइपी प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड में एसआइटी एवं पुलिस की कार्रवाई मंगलवार की देर रात तक जारी रही। पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस केवल चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात स्वीकार कर रही है।
8 में से 4 को बिरौल थाने में रखा गया: सूत्र
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को पूछने पर बताया कि जल्द ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। वैसे पुलिस सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए आठ संदिग्धों में से चार को बिरौल थाने में रखा गया है।
जबकि मो. छोटे, मो. सितारे उर्फ छेदी, मो. आजाद एवं काजिम अंसारी को घनश्यामपुर थाने में रखकर पूछताछ चल रही है।