सहरसा एवं सदर अनुमंडल सहरसा में अवस्थित मतदान केन्द्रों का जायजा लेने पहुँचे। निर्वाचन स्वच्छ,निष्पक्ष,एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
समाहरणालय,सहरसा
(जिला जन-सम्पर्क कार्यालय)
प्रेस विज्ञप्ति-88
सहरसा, 31मार्च 2023
आज दिनांक 31 मार्च 2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक,सहरसा द्वारा प्रखंड,अंचल, सहरसा भ्रमण के दौराण बिहार विधान परिषद के कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 के निमित्त जिले भर में स्वच्छ,निष्पक्ष,शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन संपन्न कराने के उद्धेश्य से अंचल कार्यालय कहरा, सहरसा एवं सदर अनुमंडल सहरसा में अवस्थित मतदान केन्द्रों का जायजा लेने पहुँचे। निर्वाचन स्वच्छ,निष्पक्ष,एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विहित हो कि बिहार विधान परिषद निर्वाचन हेतु कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 का मतदान 31 मार्च 2023 को निर्धारित है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान की गरिमा बनाये रखने के लिए गोपनीयता किसी भी हालत में भंग न हो,इसे गंभीरता पूर्वक सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन प्रक्रिया पर माॅनिटरिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का दुरभाष नं॰-06478-227125 कार्यरत है। सभी मतदान केन्द्रों पर धारा 144 के अन्तर्गत निषेधज्ञा लागू है।
जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी सहरसा।