राज्य

सुरक्षित प्रसव एप और हाई रिस्क प्रेग्नेंसी को ले हेल्थ एंड  वेलनेस सेंटर के सीएचओ की होगी ऑनलाइन ट्रेनिंग

– 28 अप्रैल को दोपहर 3 से 6 बजे के बीच ज़ूम एप  की मदद से होगी ट्रेनिंग
– राज्य स्वास्थ्य समिति मातृ स्वास्थ्य संकाय की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को जारी की चिट्ठी
मुंगेर, 25 अप्रैल। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आगामी 28 अप्रैल को दोपहर 3 से 6 बजे के दौरान ज़ूम एप की मदद से सेफ डिलीवरी एप और हाई रिस्क प्रेग्नेंसी को लेकर जिला के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की एकदिवसीय ट्रेनिंग होगी। इसको ले राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार (मातृ ) की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरिता ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को चिट्ठी जारी की है।
मुंगेर के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आनंद शंकर शरण सिंह ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त निर्देश के अनुसार जिला के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सेफ डिलीवरी एप एवं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) पर राज्य स्वास्थ्य समिति और जपाइगो की मदद से ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी।  स्टेट हेल्थ सोसाइटी में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की स्टेट प्रोगमिंग ऑफिसर डॉ. सरिता और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्टेट प्रोग्रामिंग ऑफिसर डॉ. अजय शशि, जपाइगो के प्रतिनिधि के अलावा मैटरनल हेल्थ के एक्सपर्ट सभी सीएचओ को ट्रेनिंग देंगे। इस दौरान ट्रेनिंग में उपस्थित सभी सीएचओ को नार्मल लेबर और बर्थ, न्यू नेटल रेस्युसीएशन, इनिशियल मैनेजमेंट ऑफ कॉम्प्लिकेशन, आइडेंटिफिकेशन ऑफ डेंजर साइन ऑफ न्यू बोर्न और हाई रिस्क प्रेग्नेंसी एंड पीएमएसएमए सहित कई तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल  को मुंगेर जिला के अलावा  मुंगेर प्रमंडल के लखीसराय, जमुई और खगड़िया सहित कुल 13 जिला के कुल 868 सीएचओ को सेफ डिलीवरी एप और हाई रिस्क प्रेग्नेंसी विषय पर ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं मुंगेर प्रमंडल के बेगूसराय जिला के सीएचओ को 27 अप्रैल और शेखपुरा जिला के सीएचओ को 29 अप्रैल को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *