देश

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को विकसित करने को सीएचओ/स्टाफ नर्स, एएनएम और आशा कार्यकर्ता को  दी जा रही है ट्रेनिंग

  – सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल सभागार में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ डॉक्टर  एवं अधिकारी दे रहे हैं ट्रेनिंग  – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की  योजनाओं के सफल संचालन को ले केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर के साथ  मीटिंग  

मुंगेर, 07 दिसंबर

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को विकसित करने को ले सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल सभागार में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा सीएचओ/स्टाफ नर्स, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गई।  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नोडल अधिकारी एवं जिला योजना समन्वयक (डीपीसी) विकास कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किए जाने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थापित सीएचओ या स्टाफ नर्स, एएनएम और आशा कार्यकर्ता को वहां दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उन्मुखीकरण कर उसके सुदृढ़ीकरण के लिए जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम चंडी स्थान, चरौंन, हसनपुर, शंकरपुर और  सौहेलचक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर  से एक-एक सीएचओ, दो-दो एएनएम और पांच- पांच आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी तरह  अम्बेडकर भवन, अरगड़ा, माधोपुर, नागलोक और लेडी स्टीफेन्स अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र से भी 1-1 सीएचओ या स्टाफ नर्स, 2- 2 एएनएम और 5-5 आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. के.रंजन ने मेंटल और पालीएटिव हेल्थ, डॉ. रईश ने आंख और ईएनटी केयर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेश रौशन ने नियमित टीकाकरण, डॉ. पंकज सागर ने नवजात और शिशु स्वास्थ्य, डॉ. माहिद ने ओरल या डेंटल हेल्थ केयर, जिला स्वास्थ्य समिति की जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी रचना कुमारी ( एम एंड ई) ने वेब पोर्टल से संबंधित, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक (डीसीएम) निखिल राज ने आशा कार्यकर्ता से संबंधित, एएनएम स्कूल की प्रिंसिपल रागिनी कुमारी ने हेल्थ केयर, केयर इंडिया मुंगेर की डीटीओएफ डॉ. नीलू ने इट राइट टूल किट से संबंधित, केयर इंडिया के सदर प्रखंड क्षेत्र के ब्लॉक मैनेजर संजीव कुमार ने फैमिली प्लानिग लॉजिस्टिक सर्विसेज ( एफपीएलएस), एनसीडी कार्यालय में कार्यरत राखी मुखर्जी ने तम्बाकू से संबंधित, डब्ल्यूएचओ के एस एमओ और यूनिसेफ के एसएमसी ने टीकाकरण और अन्य के बारे में, सदर अस्पताल के साइकोलॉजिस्ट नितिन कुमार ने मेन्टल हेल्थ , जपाइगो मुंगेर के प्रतिनिधि ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से संबंधित, सदर अस्पताल के लैब तकनीशियन अरबिंद कुमार ने टेस्ट और योगाचार्य राजीव कुमार ने योगाभ्यास के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया ।  उन्होंने बताया कि ज़ूम कॉल के माध्यम से मुंगेर जिला के सभी प्रखण्डों में कार्यरत केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबंधक से ऑनलाइन मीटिंग की गई। इस मीटिंग के माध्यम से उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित होने वाली सभी स्वास्थ्य योजनाओं और उसके सफल किर्यान्वयन ने लिए केंद्र सरकार और राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा खर्च की जा ही राशि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यह था कि उन्हें सरकार के द्वारा दी स्वास्थ्य सेवाओं और उसके सफल किर्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा खर्च की जा रही राशि के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाय ताकि सरकार की इन योजनाओं का लाभ सही लाभार्थी को सही समय पर उपलब्ध करा दिया जाय। ज़ूम मीटिंग में जिला मुख्यालय से डीपीएम नसीम रजि, केयर इंडिया कि डीडीओ ऑफ डॉ. नीलू और फैमिली प्लानिंग कॉर्डिनेटर तस्नीम रजि ने केयर इंडिया के सभी प्रखण्ड प्रबंधक से परिवार नियोजन, गैर संचारी रोग, शिशु- मातृ मृत्यु समीक्षा, मातृ- शिशु सुरक्षा, जननी बाल सुरक्षा योजना और एनीमिया मुक्त भारत को लेकर आवश्यक जानकारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *