Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
1 August News,आज दिनभर की बड़ी खबरें, Breaking news, Mukhya Samachar, Today Headlines, Mobile News 24 - Mobile News 24 ✓ Hindi men Aaj ka mukhya samachar, taza khabren, news Headline in hindi.
newsदेशराज्यविदेशशिक्षास्वास्थ्य

1 August News,आज दिनभर की बड़ी खबरें, Breaking news, Mukhya Samachar, Today Headlines, Mobile News 24

स्वदेशी बहुद्देशीय लड़ाकू विमान तेजस का एक और प्रभावी संस्करण इस वर्ष आने की उम्‍मीद है। कहा जा रहा है कि इसमें लगा इंजन ज्यादा शक्तिशाली है और  इस विमान में अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रानिक युद्ध प्रणाली सहित कई श्रेष्ठ वैमानिकी प्रणालियां होंगी।

पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले अचिंता शुली की तारीफ की। उन्होंने शुली के साथ बातचीत का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उम्मीद है कि अब वे फिल्म देख पाएंगे।

केरल में मंकीपाक्स से  22 वर्षीय व्यक्ति की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई यहाँ देश में पहला मामला है । जहाँ केरल सरकार द्वारा जांच के बाद अब पता चला है कि यह व्यक्ति संयुक्त अरब अमीरात  में ही  मंकीपाक्स  पाजिटिव पाया गया था

देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में तेज हवा व बिजली की चमक के साथ बूंदाबादी हो सकती है वहीँ आज यूपी-बिहार के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

लोकसभा में महंगाई व GST वृद्धि समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा करने वाले कांग्रेस के चार लोकसभा सदस्यों पर हुई निलंबन की कार्रवाई को निरस्त कर दिया गया है वहीँ स्पीकर बोले- ये आखिरी चेतावनी है

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज  सरकारी बेसिक तथा प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे एक करोड़ 91 लाख से  अधिक बच्चों के अभिभावकों के खाते में उनकी स्कूल यूनिफार्म तथा स्टेशनरी के लिए 1200-1200 रुपया डीबीटी (DBT) के माध्यम से ट्रांफसर किया।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे आदेश गुप्ता समेत तमाम भाजपा नेता, बोले- मनीष सिसोदिया को मंत्रिमंडल से हटाओ

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने राज्य मेंं पानी की कमी के मुद्दे को सदन में उठाया और  कहा कि पंजाब देश का अन्न भंडार भरता है लेकिन यह राज्य पानी की कमी से जूझ रहा है।

हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन पर पहुंची साबरमती एक्सप्रेस में सवार एक व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन करके बम से उड़ाने की धमकी दी जिसके बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही जीआरपी ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया ।

उत्तराखंड के केदारनाथ में सावन के अंतिम सोमवार को भक्‍तों की लम्बी कतार लगी वहीँ ,  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में शीश नवाने पहुंचे

कोलकाता पुलिस ने व्यवसायी से  10 करोड़ रुपये मोटी रकम लेते झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल कोलकाता के व्यवसायी के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी और  याचिका वापस लेने के लिए 10 करोड़ रुपये मांगे गए थे

मध्यप्रदेश के जबलपुर में मल्‍टी स्‍पेशिलि‍टी  अस्‍पताल में आग से अफरातफरी मच गयी जिसमे  दो मरीजों की मौत हो गयी और  6 गंभीर   रूप से घायल हो गए है

हिमाचल प्रदेश में भारी  बारिश के चलते  रविवार को डोहरनी नाले में फंसे 105 यात्रियों को लाहुल स्पीति पुलिस व प्रशासन के बचाव दल ने बीआरओ के साथ मिलकर आज  रेस्कयू कर लिया है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट कस्बे में भरी बारिस से बाढ़, आ गयी जिससे अफरा-तफरी मच गयी जहाँ कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए है

पश्चिम बंगाल की   सीएम ममता बनर्जी ने कैबिनेट पुर्नगठन की घोषणा की, चार-पांच नए चेहरे होंगे शामिल

ओडिशा विधानसभा  में चिटफंड मामले को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ  और सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा विधायक मोहन मांझी ने आरोप लगाया है कि सरकार चिटफंड पर चर्चा से डरती है।

महाराष्ट्र में पात्रा चॉल घोटाला मामले में संजय राउत कोर्ट को कोर्ट में पेश किया गया।  जहाँ  ईडी ने आठ दिन की रिमांड मांगी

गुजरात में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए भी सार्वजनिक स्थलों को सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। दरअसल सरकार ने  आतंकी गतिविधियों की आशंका एवं घुसपैठ तथा मादक पदार्थों की हेरा फेरी पर लगाम कसने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।

एम्स ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं।  उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट aiimsrajkot.edu.in पर जाकर 30 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं

वॉलीवूड फिल्म लाल सिंह चड्ढा  के बायकॉट से डरे एक्टर आमिर खान ने फैंस से की अपील, कहा- ‘प्लीज मेरी फिल्म जरूर देखिएगा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *