news

11Sept, आज की ताजा खबरें, mukhya samachar, aaj tak ka news, rahul gandhi ghotala, election News 24,

ब्रिटेन की महारानी Elizabeth के निधन पर आज भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, जहाँ आज आधा राष्ट्रध्वज झुका रहेगा

30 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहा 140 फीट का एस्ट्रॉयड! आज यह एस्ट्रॉयड धरती के पास से गुजरेगा जो 70 लाख किलोमीटर की रेंज में होगा। एस्ट्रॉयड की स्पीड 30,384 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई गई है।

राजस्थान के माउंटआबू स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  का अभिभाषण भी होगा। प्रशासन ने सुरक्षा के किये सरे इंतजाम

आज दिल्ली एनसीआर में भरी बारिस की सम्भावना है जिसको लेकर मौषम विभाग ने अलर्ट जारी किया है

आईएनएस विक्रांत की भव्य कमीशनिंग पर उत्साह के बाद आज 11 सितंबर को नौसेना को एक और  स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट ‘तारागिरी’ मिलने जा रहा है जिससे दुश्मनो के होस उड़ जायेंगे

जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर नवगठित जिला सक्ती का आज उद्घाटन करेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज 11 सितंबर को बागपत  आएंगे। जहा  बागपत सीएचसी में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद पेयजल योजना का निरीक्षण करने के लिए पास के एक गांव में जाएंगे।

आज प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की टेस्ट परीक्षा  होगी। इसके तहत (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) और  ट्राईब्स (डीएनटी) श्रेणी के 9वीं एवं 11वीं में पढ़ने वाले वैसे छात्र जिनके अभिभावक या माता-पिता की वार्षिक आय ढाई लाख से कम है, उन्हें छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है।

आज रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक होगी, जिसमें राम मंदिर के साथ परिसर के विकास योजनाओं पर होगा मंथन

मायावती ने शनिवार को तीन ट्वीट से भाजपा पर हमला बोलने के साथ ही समाजवादी पार्टी और भाजपा में साठगांठ का भी गंभीर आरोप जड़ दिया। मायावती के इस आरोप के बाद अखिलेश यादव ने बसपा को भारतीय जनता पार्टी का लाउडस्पीकर तक कह दिया। दोनों में भाजपा के बेहद करीबी होने को लेकर ट्विटर पर जंग जारी है।

नीतीश कुमार के बारे में ममता बनर्जी ने साफ किया अपना रूख, जदयू बोला- परिवर्तन रातोंरात नहीं आता

अभियान 40 आईएएस और गौतम बुध ग्रामीण विकास फाउंडेशन के बैनर तले गत दिनों बीपीएससी में पास हुए अभ्यर्थियों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई शिक्षाविद सहित आईएएस गिरवर

पटना साहिब के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह का निधन, दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित आवास में ली अंतिम सांस

Sidhu Moose wala हत्याकांड में वांटेड छठा शूटर दीपक मुंडी गिरफ्तार, नेपाल में छिपा बैठा था गैंगस्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐतिहासिक गांव राखीगढ़ी में पहुंचे, म्यूजियम और आईकानिक साइट का किया निरीक्षण

उत्तराखंड Rudraprayag के : तुंगनाथ धाम में ठंड लगने से दिल्‍ली के तीर्थयात्री की मौत, मथुरा के यात्री की हालत है गंभीर

झारखण्ड में नहीं थम रहा मुस्लिम तुस्टीकरण गढ़वा में पेट्रोल छिड़क कर हिंदू युवक को जिंदा जलाने वाला कसमुदीन अंसारी गिरफ्तार, दुमका में शाहरूख  ने भी हिन्दू लड़की को जलाया था

एमपी के ग्वालियर गांव सहराई में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा किसी ने की खंडित, विरोध में स्थानीय विधायक धरने पर बैठे

कश्मीर के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के ओजीडब्ल्यू नेटवर्क का भंडाफोड़, 4 सदस्य पकड़े, भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुंबई में इस बार 38 हजार से ज्यादा मूर्तियों का हुआ विसर्जन,  (BMC) के अनुसार इनमें से 31259 घरेलू मूर्तियां 6647 सार्वजनिक जबकि 308 मूर्तियां देवी गौरी की थीं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बोले-गुजरात बदलाव मांग रहा है, मनीष सिसोदिया निकालेंगे यात्रा

सजंय भर्ती पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में  थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चुर्क मोड़ के पास से आधार पर बीना परियोजना नार्दन कोल फिल्ड लि0 सोनभद्र से ट्रकों द्वारा कोयला भिलवाड़ा, चितौड़ राज्यस्थाना के नाम से निकालकर उसे चोरी कर डिबुलगंज, अनपरा, सोनभद्र में कूटरचित दस्तावेज तैयार करके  कोल मण्डी  चन्दौली ले जाते हुए 01 अदद ट्रक संख्या  UP64AT2233 4  के साथ  अभियुक्त राजनारायण यादव  यादव निवासी तीनताली, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया

चन्दन बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण के वाल्मीकि नगर प्रेस क्लब के  प्रथम वर्षगाँठ पर एक कार्क्रम का आयोजन किया गया जिमें  एसपी किरण कुमार जादव तथा बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा नरकटियागंज विधायिका रश्मि वर्मा भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय, समाजसेवी तनुज वर्मा, ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, आदि उपस्थित हुए

पश्चिमी चम्पारण जिला के साठी कि है जहाँ साठी थाना क्षेत्र के राय बरवा निवासी नेपाली युवती से शादी का झासा देकर  यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. मामले में युवती ने एसडीपीओ से न्याया की गुहार लगायी है.

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में “शिक्षकों का सम्मान”समारोह  आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री तथा विशिष्ट अतिथि नरेश कुमार जैन व्यवसायी रहे ।

परवीन ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है सफाई कर्मियों द्वारा काम न करने के कारण गांव में गंदगी पसरी पड़ी है ग्राम पंचायत सुगिरा के कन्या प्राथमिक विद्यालय के रास्ते में गंदा पानी भरा होने के कारण छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सफाई नहीं कर पा रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *