Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
13 April News | samachar | khabren | corona vaccine
newsदेश

आज के मुख्य समाचार| 13 April News | samachar | khabren | corona vaccine | bangal election chunav

1 गुजरात 2002 मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई,

2 केंद्र सरकार के कृषि कानूनों  के खिलाफ धीमे पड़ रहे किसान आंदोलन में एक बार फिर तेजी लेन के उद्देश्य से किसानो द्वारा आज से देश की राजधानी दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर अनशन करने की इजाजत मांगी गयी है

3  आज से बीएचयू अस्‍पताल में ओपीडी और इलेक्टिव ओटी सेवा रहेगी बंद, टेली ओपीडी से परामर्श ले सकेंगे मरीज, बढ़ते कोरोना मामले को लेकर लिया गया फैसला

4 जम्मू-कश्मीर की खुशहाली के लिए आज शोभायात्रा निकालेंगे शिव सैनिक, यह शोभा यात्रा चीची माता मंदिर में पहुंच कर सम्पन्न होगी  

5 इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक बरकतों और रहमतों का महीना रमजान  आज से होगी शुरुवात आपको बता दें की दुनिया भर में इस्लाम को मानने वाले लोग रमजान के पूरे महीने में रोज़ा रख कर  अल्लाह की इबादत करते हैं, नमाज अदा करते हैं और क़ुरआन की तिलावत करते हैं

6 हिंदू पंचांग के अनुसार आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत प्रथाम शैलपुत्री की पूजा अर्चना से हो रही है ,  

7 सुशील चंद्रा होंगे देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, आज संभालेंगे पदभार

8  बंगाल चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह आज दार्जिलिंग हिल्स के कालिम्पोंग में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के साथ रोड शो करेंगे

9 गुजरात आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। क्यूंकि अब उन्हें ट्रेन से दो दिन का लंबा सफर करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। आपको बता दें की आज से गोरखपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी।  

10 कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यपालों के साथ १४ अप्रैल को करेंगे बैठक उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू भी रहेंगे मौजूद

11 Rs 500 से भी कम में BSNL ने पेश किए नए ब्रॉडबैंड प्लान्स, 4TB तक डाटा और 300Mbps तक स्पीड

12 सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कुरान की 26 आयतों को हटाने की मांग वाली याचिका, वसीम रिजवी पर लगा जुर्माना

13 बिहार के किशनगंज पुलिस ने किया बड़ा खुलासा बंगाल में मस्जिद से ऐलान कर जुटाई गई भीड़ ने की थी इंस्‍पेक्‍टर की ली थी जान,

14 कोरोना और नाईट कर्फ्यू  ने किसान नेताओं की भी बढ़ाई चिंता, सोच रहे कहीं शाहीन बाग जैसा न हो जाए हाल। राकेश टिकैत के सरे दावे हुए फीस

15 बस एक कॉल में, घर तक आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाएगा जमीयत उलेमा-ए-हिंद, 24 घंटे सेवा उपलब्ध

16 नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, पंजाब प्रदेश कांग्रेस संगठन में भी नहीं मिली जगह।

17 फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर  हरयाणा जींद के युवक से  करीब 35 लाख रुपये ठगने वाले उत्तरप्रदेश के हथरस निवासी श्याम चौधरी को  पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

18 उत्तराखंड सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने को लेकर गंभीर है। उत्तराखंड देश के उन राज्यों में शामिल हो सकता है जिन्होंने नई नीति को सबसे पहले अमलीजामा पहनाया।

19 PM मोदी के प्रबल विरोधी और CM ममता के चहेते पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्‍हा ने ली कोरोना वैक्‍सीन, कहा सुरक्षित है सभी लगवाएं।

20 छत्तीसगढ़ के सुकमा में सड़क निर्माण के दौरान आईईडी बरामद, मौके पर जवानों ने किया डिफ्यूज।

21 मध्‍य प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना और लचर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के कारण राज्‍य सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य आयुक्‍त संजय गोयल कोहटा कर आकाश त्रिपाठी को दिया जिम्मेदारी ।

22 अमरनाथ यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण पंद्रह अप्रैल से शुरू होगा। बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है जो 56 दिन की होगी और रक्षा बंधन वाले दिन 22 अगस्त को संपन्न होगी। आनलाइन पंजीकरण यात्रा के दोनों रूट पहलगाम और बालटाल के लिए होगा।

23 तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं गायिका अदिति मुंशी पौने एक करोड़ रूपये की संपत्ति की निकली मालकिन

24 शीतलकूची कांड को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में अमीनुद्दीन खान नामक अधिवक्ता ने जनहित याचिका दायर करते हुए वारदात की न्यायिक जांच कराए जाने का अनुरोध किया है।

25  महोबा कोतवाली कुलपहाड़ के एसएसआई देवेन्द्र मिश्रा सहित हमराही टीम द्वारा कुलपहाड़ में छतरपुर रोड मुढारी तिगैला पर कोविड़ 19 और चुनाव आयोग की गाइडलाइन को मद्देनजर  बाहनों की चेकिंग के दौरान कई गाड़ियों के चालान काटे गए

26  सुल्तानपुर के थाना-कूरेभार पुलिस टीम द्वारा ग्राम-ममरखा से 12  अभियुक्त को, जनता को पंचायत चुनाव जीतने के लिये प्रलोभन देने,कोरोना गाइड लाइन,आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करने,  आरोप  में गिरफ्तार किया गया।

27 जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत एल 2 हॉस्पिटल महोबा तथा एल 1 हॉस्पिटल श्रीनगर में मौजूद व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

28 महेंद्र वर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने सीआरआई कसौली में रक्तदान शिविर का शुभारंभ
इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान के प्रति समर्पित सभी रक्त दाताओं का आभार प्रकट किया

29 दिलीप आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए #पुलिस_अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन पर स्थानीय पुलिस बल के द्वारा वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया

30 (पीलीभीत) के पूरनपुर से बसपा के पूर्व बिधायक  जो बीच में कांग्रेस मन चले गए थे नसीमुद्दीन सिद्दीकी अब कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हो गए है  | जिसके बाद आज पूरनपुर आने पर उनका कार्यकर्ताओ ने जोरदार  स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *