newsखेलदेशमनोरजनराज्यविदेशस्वास्थ्य

18 Feb News Headline | दिनभर की बड़ी खबरें | Badi khabar | News | Kisan Protest today

1  – गूगल ने रिमोट लर्निग के पचास सॉफ्टवेयर किए लॉन्च, अब वर्चुअल क्लासरूम में होगी आसानी

2  –  सऊदी अरब के प्रिंस सलमान को अब भी व्हाइट हाउस से राष्ट्रपति जो बिडेन के फोन का है इंतजार , व्हाइट हाउस ने कहा- सही वक्त का इंतजार कीजिए

3 – पीएम मोदी ने असम में किया महाबाहु-ब्रह्मपुत्र योजना का शुभारंभ, बोले- असम के विकास के लिए दिन रात हो रहा प्रयास

4  – मतदान के अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को भेजा नोटिस , बाहर काम करने वाले पंजीकृत मतदाताओं को मतदान तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए की दिशा-निर्देश देने की मांग

5  – पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दी धमकी, कहा- महाराष्ट्र में नहीं दिखाएंगे अमिताभ-अक्षय की फिल्में, शूटिंग भी रोकेंगे

6  – बंगाल दौरे के दौरान गंगासागर की दुर्दशा देख दुखी हुए ग्रह मंत्री , बंगाल में सरकार बनी तो निर्मल किया जाएगा जल 

 7 –  कोविड-19 के प्रबंधन के लिए आयोजित एक वर्कशॉप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सम्बोधित , इस दौरान दिया डॉक्टरों के लिए विशेष वीजा योजना शुरू करने का प्रस्ताव

8  – बंगाल में ममता बनीर्जी की रैली से पहले अमित शाह ने लगवाए जय श्रीराम के नारे, कहा- पश्चिम बंगाल से टीएमसी को उखाड़ फेकेंगे

9  – पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में ट्रैक पर बैठे किसान, रेल रोको आंदोलन के तहत रोकी गई कई ट्रेनें

10  – उत्तर प्रदेश विधानमंडल में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा, बसपा और कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के सामने प्रदर्शन के बाद सदन से कर दिया वॉकआउट

11  – बिहार बजट सत्र में पेश होगा खेल विश्‍वविद्यालय का बिल, कला विश्वविद्यालय के लिए केंद्र सरकार दिखा सकती है हरी झंडी।  

12  – महाराष्ट्र के  यवतमाल, अमरावती और अकोला शहरों में किसी भी क्षण लग सकता है लॉकडाउन , तेज़ी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले।  

13  – गुजरात में लम्बे समय के बाद 6 से 8वीं तक की कक्षाएं हुई शुरू, सरकार द्वारा बताई गई कोरोना नियमों का करना होगा पालन

14  – राजिस्थान में विधानसभा उप चुनाव से पहले राजसमंद में उमड़ा मंत्रियों का जमावड़ा , चिकित्सा मंत्री बोले, राजसमंद और प्रतापगढ़ में बनेंगे मेडिकल कॉलेज

15  – यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आज से शुरू एप्लीकेशन प्रॉसेस, 19 मई को होने वाली परीक्षा के लिए 15 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

16  – रिसर्च के मुताबिक, सोते समय झटके महसूस होना सामान्य बात है. करीब 60 से 70 प्रतिशत लोग ऐसा अनुभव करते हैं. कई लोगों को हाइपनिक जर्क लगते हैं ,खासकर तब अगर इन झटकों से किसी की नींद ना टूटे तो पता चलना काफी मुश्किल होता है.

17  –  आज आईपीएल में 292 खिलाड़ियों के लिए ही 8 फ्रैंचाइजियां 61 प्लेयर्स के लिए लगाएंगी बोली , 7 साल के बैन के बाद आइपीएल में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं श्रीसंत

18  –  पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में खेलेंगी अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी, ऑस्ट्रेलिया ओपन में 3 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका से हुआ मुकाबला

19  -अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की चीनी राष्ट्रपति की तारीफ तो भड़कीं एक्ट्रेस कंगना रनोट, बिडेन को कह दिया चीन का पालतू अम्बैसेडर।  

 20 –  गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने खुद  को नेपोटिस्म का प्रोडक्ट कहे जाने पर दिया जवाब , बोले – नेपोटिज्म का प्रोडक्ट होती तो अब तक 30-40 फिल्में कर लेती।  

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *