27 Feb. News Headline | दिनभर की बड़ी खबरें | Badi khabar | News | Bengal Chunaw News | mobile news
1 पाक पीएम इमरान खान ने फिर गया कश्मीर राग उन्होंने अपने ट्वीट मई कहा , मैं LOC पर युद्धविराम की बहाली का स्वागत करता हूं.भारत को कश्मीर की लंबे समय से चली आ रही मांग और अधिकार को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए.
2 . संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत ने उठाया म्यांमार का मुद्दा, हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करने की मांग
3 . आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का एलान, कहा असम में होने वाले चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से करेगी गठबंधन |
4 . संत श्री गुरु रविदास महाराज की 644वीं जयंती पर सीरगोवर्धन पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव , जहां उन्होंने संत रविदास के सामने टेका मत्था |
5 कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं का समूह जी-23 के नेता एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस के कामकाज पर उठाए सवाल कहा कांग्रेस कमजोर होती दिख रही है |
6 पश्चिम बंगाल में बदमाशों ने भाजपा कार्यालय और एलईडी वाहन में की तोड़फोड़ पार्टी ने TMC पर लगाया आरोप
7 बंगाल चुनाव से पहले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने ममता पर कसा तंज चुनाव में जो रोता है वही चुनाव भी खोता है
8 . महाराष्ट्र में कोरोना ने दिखाया कहर अमरावती और अचलपुर में आठ मार्च तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन |
9 इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दिल्ली सरकार ने बनाया इतिहास दुनिया में पहली सरकार जो करेगी इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग
१०. भारतीय रिजर्व बैंक में निकली हैं असिस्टेंट मैनेजर की नौकरियां , 10 मार्च तक कर सकते है आवेदन
11 जम्मू शांति सम्मेलन में कांग्रेस से नाराज गट के नेता राज बब्बर बोले-हम G23 नहीं Gandhi 23 हैं।
१२ केंद्रीय मंत्री आठवले की UP में क्षत्रियों को 15 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, राहुल गांधी पर उठाया सवाल
13 बंगाल और असम के अभियान पर निकले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी से मिलकर तय करेंगे रणनीति
14 अखिलेश यादव को झटका, पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव का इस्तीफा; पत्नी पंखुड़ी पाठक पर SP नेताओं की टिप्पणी से थे आहत
15 केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया बोले- SYL पर केंद्र कर चुका हस्तक्षेप, अब पंजाब की ओर से बैठक का इंतजार
16 गुजरात निकाय चुनाव में बुरी तरह हर देख कांग्रेस बेचैन, पार्टी हाईकमान सोनिया ने मांगी रिपोर्ट
१7 वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में पाया कि जो भी लोग अंतरिक्ष में जाकर वहां से वापस लौटे हैं उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव नहीं मिला है।18. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत को लगा झटका , बुमराह के अनुरोध पर BCCI ने दी बुमराह को छुट्टी |
19 वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को मिली श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों मैचों में जगह करीब 18 महीने बाद कर रहे है टीम में वापसी |
20 21 साल बाद बड़े परदे पर आएंगे अजय देवगन -संजय लीला भंसाली, गंगूबाई काठियावाड़ी में निभाएंगे अहम रोल !