देश

28 दिनों के अंदर दोहराया जायेगा दूसरी डोज देने की प्रक्रिया

  • कोविशील्ड टीकाकृत को दूसरी डोज में कोविशील्ड वैक्सीन मिलेगी

• कोवैक्सीन दिये जाने पर दोबारा दूसरी डोज इसी की दी जायेगी

 पटना-

कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज 28 दिनों के अंदर ही दोहराया जायेगा. जिन चयनित लाभार्थी को टीकाकरण के लिए कोविशील्ड दिया जायेगा उन्हें दूसरे डोज में कोविशील्ड वैक्सिीन ही दी जायेगी. वहीं यदि किसी चयनित लाभार्थी को कोवैक्सिीन दिया गया है तो उसे कोवैक्सिीन का ही दूसरा डोज दिया जाना है. कोविशील्ड के प्रत्येक वाइल में 10 डोज है. यानी इसके एक वाइल से 10 लोगों को टीकाकृत किया जा सकेगा. जबकि कोवैक्सिीन वाइल में 20 डोज हैं. टीकाकरण को लेकर सभी प्रकार की सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है.   ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण के प्रति सही समझ बन सके, इसके लिए पंचायतों प्रतिनिधियों व समुदाय के प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. समुदाय, स्वयं सहायता समूहों, महिला आरोग्य समिति तथा शहरी क्षेत्रों में रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि उत्प्रेरक हो सकते हैं. समाज के एक प्रभावशाली चेहरा के रूप में ऐसे लोग सार्थक भूमिका निभा सकते हैं. प्रतिदिन हो रही उच्च स्तरीय समीक्षा कोविड-19 के टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति प्रतिदिन सारी गतिविधियों का अनुश्रवण कर रहा है। गुरुवार को भी राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के सभागार में प्रधान सचिव, स्वास्थ्य श्री प्रत्यय अमृत ने सारी तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, श्री मनोज कुमार, प्रशासी पदाधिकारी, श्री खालिद अरशद एवं राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एन. के. सिन्हा उपस्थित थे। कोविड 19 टीकाकरण को लेकर प्रेस ब्रीफिंग शुक्रवार दिनांक 15.01.2021 को अपराह्न् 3 बजे राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के सभागार से मीडिया कर्मियों को कोविड टीकाकरण के संबंध में प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया है। इस ब्रीफिंग में माननीय मंत्री स्वास्थ्य श्री मंगल पाण्डेय, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य श्री प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार एवं प्रबंध निदेशक, बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड प्रदीप कुमार झा शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *