news

5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का समापन आज,लक्ष्य पूरा करने में जुटे कर्मी

-3.73 लाख बच्चों को दवा पिलाने का है लक्ष्य :-

  • कोविड-19 के हर मानकों का पालन के साथ पिलाई जा रही है पोलियो की दो बूँद दवा
  • चौक-चौराहे, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक जगहों से लेकर घर-घर जाकर 0 से 05 साल के बच्चों को पिलाई जा रही है दवा

खगड़िया, 30 जून-

जिले में रविवार से चल रहे पाँच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का गुरुवार को समापन हो जाएगा। जिसके कारण निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए पोलियो अभियान कार्य में जुटे कर्मी ने पूरी ताकत झोंक दी है और अभियान की गति तेज कर दी कर दी है। निर्धारित लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने को आँगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता समेत अन्य कर्मी कोविड-19 के हर मानकों का पालन करते हुए 0 से 05 वर्षों तक के बच्चों को पोलियो की दो बूँद दवा (खुराक) पिला रहे हैं। साथ ही सभी सुपरवाइजर समेत अन्य पदाधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में मानिटरिंग कर रहे हैं। ताकि अभियान का सफलतापूर्वक समापन किया जा सके और हर हाल में निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा किया जा सके ।

  • पूरी सतर्कता के साथ बच्चों को दवा पिला रहे हैं कर्मी :
    जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान ने बताया, पल्स पोलियो अभियान में लगे सभी कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए हर मानकों का ख्याल रखते हुए गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बच्चों को कैसे दवा पिलाई जाएगी यह भी जानकारी दी गई। सभी कर्मी निर्देश का पालन करते हुए पूरी सतर्कता के साथ 0 से 05 वर्षों तक के बच्चों को दवा पिला रहे हैं। सभी कर्मी विभाग द्वारा दिए गए मास्क, ग्लब्स लगाकर एवं सैनिटाइजर पास में रखकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इससे ना सिर्फ कर्मी सुरक्षित रहेंगे, बल्कि दवा पीने वाले बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे। साथ ही संक्रमण की की संभावना नहीं होगी। इसके अलावा कर्मियों द्वारा लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक एवं वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। वहीं, कहा कि हर हाल में निर्धारित लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा होगा।
  • 3 लाख, 73 हजार, 02 सौ 49 बच्चों को दवा पिलाने का है लक्ष्य :-
    केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद ने बताया, जिले में 03 लाख, 14 हजार, 02 सौ 24 घरों में जन्म से लेकर 05 वर्ष तक 3 लाख, 73 हजार, 02 सौ 49 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए जिले में 749 घर-घर दल, 207 ट्रांजिट दल, 141 मोबाइल दल को लगाया गया है। जबकि, मानिटरिंग के लिए 306 सुपरवाइजर और 61 सब डिपो तैनात किया गया है।
  • हर दिन शाम में स्थानीय पीएचसी में होती है ब्रीफिंग :
    केयर इंडिया के डीटीओ-ऑन चंदन कुमार ने बताया, अभियान की सफलता को लेकर हर दिन शाम में जिले के सभी पीएचसी में ब्रीफिंग होती है। जिसमें पीएचसी प्रभारी, मैनेजर, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका (एल एस) समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी की मौजूदगी में दिनभर के कार्यों समीक्षा की जाती है। साथ ही हर दिन कितने बच्चों को दवा पिलाई गई समेत पूरे दिन के कार्यों की रिपोर्ट तैयार की जाती है। जिसे देर शाम जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाता है।
  • घर-घर जाकर बच्चों को पिलाई जा रही है पोलियो की दो बूँद दवा :
    आईसीडीएस के एनएनएम के जिला समन्वयक अंबुज कुमार ने बताया, ऑगनबाड़ी सेविका, आशा समेत अन्य कर्मी घर-घर जाकर पाँच वर्षों तक के बच्चों को पोलियो की दो बूँद दवा पिला रहे हैं । साथ ही दवा पिलाने के बाद बच्चों का नाम, बच्चे के माता-पिता का नाम, गृह संख्या आदि विभाग द्वारा दी गई फारमेट में अंकित करते हैं। बाहर गये बच्चों का भी पूरी जानकारी लेकर फारमेट में भरकर और देर शाम दिन भर के कार्यों की रिपोर्ट स्थानीय पीएचसी में जमा करते हैं।
  • चौक-चौराहे से लेकर स्टेशन पर भी दवा पिलाने के लिए कर्मी किए गए हैं तैनात :-
    पल्स पोलियो अभियान के तहत एक भी बच्चा नहीं छूटे इसके लिए विभाग द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई है । चौक-चौराहे से लेकर स्टेशन पर भी दवा पिलाने के लिए कर्मी तैनात किये गये हैं | जो बाहर से आने-जाने वाले यानी सफर कर रहे बच्चे को दवा पिला रहे हैं। ताकि सफर पर निकले बच्चे वंचित नहीं रहे। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *