Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
newsदेश

आज के मुख्य समाचार, 9 April News, samachar, khabren, corona vaccine, bangal election, chunav, kisan.

1 भारत और चीन के बीच आज होगी 11वें दौर  सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता, गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स से जवानों की वापसी पर होगी बात

2 ओडिशा इतिहास के हिंदी संस्करण का आज विमोचन करेंगे PM मोदी, आपको बता दें की हरेकृष्ण महताब ने ओडिशा इतिहास को स्वतंत्रता संग्राम में अपनी कारावास के दौरान लिखी थी

3 ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना के नए स्वरूप के प्रकोप के बीच अपनी यात्रा प्रतिबंध की सूची में आज से चार और देशों बांग्लादेश, केन्या, पाकिस्तान और फिलीपीन पर पावंदी लगायी दी है.

4 कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से लगा 11 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन,  

5 कोरोना के बढ़ते मामले और होली के बाद यात्रियों की कम संख्या की वजह से आइआरसीटीसी ने फिलहाल तेजस एक्सप्रेस के परिचालन को आज से बंद करने का फैसला किया है

6 आज भी NIA की कस्टडी में रहेगा वाझे, कोर्ट ने दी इजाजत, CBI भी आज कर सकती है पूछताछ

7 मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, बता दें की मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने अदालत से पति की जान की सुरक्षा और यूपी में निष्पक्ष मुकदमा चलाने का निर्देश देने का अनुरोध किया  है

8 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल  खट्टर आज gurgoan स्थित श्रीमाता शीतला मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए सायं 3 से 4 बजे के बीच भूमि पूजन करेंगे।

9 चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई  

10 गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जनरल मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आज है आवेदन की अंतिम तिथि , इच्छुक  उम्मीदवार  (GMRCL) के आधिकारिक वेबसीटे पर लॉगिन करें

11 रोहतक में पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, आग की लपटों से घिरे तीन डिब्‍बे, फायर बिग्रेड की गाडि़यां ने आग पर पाया काबू।

12  मुलायम सिंह यादव परिवार में एक और बगावती सदस्य  संध्या यादव ने बुधवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत के घिरोर तृतीय वार्ड से नामांकन दाखिल किया। जिससे यादव परिवार में एक और बिखराव साफ दिखने लगा है आपको बतादें की संध्या पूर्व संसद धमेंद्र यादव की सगी बहन है।

13 20 अप्रैल को बांका को सीएम नीतीश कुमार देंगे बड़ी सौगात, करोड़ों रुपये की लागत से  अमरपुर अकबरपुर और पंजवारा धोरैया  दो सड़कों का करेंगे उद्धघाटन।

14 उत्तर रेलवे के PRO दीपक कुमार के अनुसार दिल्ली में  रात का कर्प्यू लगने के बाद नई दिल्ली और आनंद विहार में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की खबर गलत है । इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

15 बढ़ते कोरोना को लेकर बांकी सभी कार्यों पर रोक का सिलसिला जारी है लेकिन रेलवे हर रोज नयी ट्रेनों की संख्यां बढाती ही जा रही हैइस कर्म में अब  श्री माता वैष्णो देवी के लिए 10 अप्रैल से चलेंगी और 7 जोड़ी ट्रेनें।

16 तीरथ सरकार में त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला बदला, अब उत्तराखंड में एक रुपये में नहीं मिलेगा पानी का कनेक्शन

17 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह पुलिस थाना प्रभारी ममता अली समेत चार जवान, कोतवाली थाने की एक महिला आरक्षक, कबीरनगर थाने के चार जवान, महिला पुलिस थाना प्रभारी समेत करीब दस पुलिसकर्मी के कोरोना पोजेटिव होने से पुलिस कर्मियों में बढ़ी असमंजस

18 फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने एमपी के रायसेन जिला  के ग्राम पंचायत इमलिया गोंडी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की हितग्राही सदस्या रचना से बातचीत का वीडियो मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी को भेजा ।

19 बंगाल के मेखलीगंज में नड्डा ने कहा, बंगाल में सेवा देने के लिए जनता ने भाजपा को चुनने का फैसला कर लिया है

20 दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम करते हुए विविध सामग्रियों की बड़ी खेप किया  जब्त।

21 शिवसेना सांसद राहुल रमेश शेवाले ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कोरोना वैक्सीन की खुराक बढ़ाने के लिए निर्देश देने का किया अनुरोध

22 कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात से लौटने लगे प्रवासी श्रमिक काम की कमी और लॉक डाउन की है चिंता।

23 आइपीएल की हर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज आरसीबी के क्रिस गेल ने 239 छक्के लगाए है।

24  Salman Khan काले हिरण मामले को ट्रांसफर करवाने वाली याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

25 बीजापुर से  crpf के अगवा  जवान राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों ने किया  रिहा, पत्‍नी बोलीं- मेरे जीवन में सबसे खुशी का दिन

26 दिलीप थाना चांदा पुलिस द्वारा  मतीन उर्फ सोनू  निवासी रामगज थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ को वहरिया वाग से गिरफ्तार कर FIR न 98/21 धारा 3/25 लगा कर कारवाही शुरू किया।

27 सीताराम जनपद संभल की तहसील चंदौसी के कैथल ग्राम में एसपी और डीएम ने आगामी पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ एक मीटिंग कर बताया कि अगर आचार संहिता का उलंघन किया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

28 अरविंद कुमार शेखपुरा में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा जिला अधिकारी को एक ज्ञापन देकर बताया गया है कि बिहार सरकार 11 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई में काफी कठिनाई हो रही है।

29 दिलीप सुल्तानपुर के थानाध्यक्ष  कुड़वार  में मुखबिर की सूचना पर राजपुर से अभियुक्त  सुनील कुमार तिवारी निवासी ग्राम बहमरपुर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

30 केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह उमरिया जिले के नौरोजाबाद स्थित माँ ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा में दर्शन करने  पहुँची जहाँ मंदिर के श्री महंत भंडारी जी महाराज ने पूजा आरती कराया। 

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *