newsराज्यव्यापार

स्वयं हटा लें अतिक्रमण, वरना कार्रवाई के साथ भरना होगा जुर्माना

चरखारी (महोबा) सीओ चरखारी तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी उमापति मिश्रा और कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकियों के प्रभारियों और समस्त महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ शासन की मंशानुसार मुख्य सड़क के दोनों तरफ पटरी पर अतिक्रमण किए दुकानदारों को अतिक्रमण हटा लेने के सख्त निर्देश देने के लिए रायनपुर, मंडी तिराहा, बी पार्क होते हुए पचराहा तक पैदल मार्च किया गया, सड़क के दोनों तरफ नालियों के ऊपर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों को प्रशासन द्वारा सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया की सभी दुकानदार नालियों के आगे कोई भी अतिक्रमण ना करें, अन्यथा की स्थिति में प्रशासन को यदि अतिक्रमण हटाना पड़ा तो अतिक्रमण तो हटेगा ही, अतिक्रमण हटाने का खर्चा भी दुकानदारों से वसूला जाएगा साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी, आज पुलिस बल द्वारा सीओ चरखारी के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए माइक से अनाउंसमेंट करते हुए पुलिस ने सभी दुकानदारों को आगाह किया है कि वह तुरंत नालियों के आगे किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटा ले, आज के बाद यदि नालियों के आगे पटरियों पर किसी का भी अतिक्रमण पाया गया तो अतिक्रमण तो हटाया ही जाएगा, साथ ही अतिक्रमण हटाने में जो खर्चा आएगा वह भी दुकानदारों से ही वसूला जाएगा, जिसका असर भी दिखाई देने लगा है और कुछ दुकानदार स्वयं नाली के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए देखे गए, जबकि कुछ जगह बुलडोजर से नाली के ऊपर के अतिक्रमण को हटाया भी गया, अतिक्रमण हटा लेने की हिदायत देने के साथ-साथ रायनपुर मैं मंदिर गुमान बिहारी के पास में खड़ी एक बस, एक पिक अप, व कुछ ट्रैक्टरों पर भी वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज किया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *