ऊषा केबल ने ट्रांसपरेंट केबल को मार्केट मे उतारा
भारत की आइएसआई और बीआईएस प्रमाणित कम्पनी ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्राण्ड ऊषा केबल ने लोगों की जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए ट्रांसपरेन्ट केबल को मार्केट में उतारा।
कम्पनी निदेशक अमन गुप्ता ने कहा की ट्रांसपरेन्ट केबल पहले भारत मे चाइना से इम्पोर्ट किया जाता था जिसकी भारत मे काफी डिमाण्ड थी यह केबल होटेल्स, रेस्टोरेंट तथा मैरिज हाल जैसी जगह पर हैंगिंग लाइट्स, सेण्डलेयर आदि में उपयोग मे लाया जाता है।
उन्होने कहा कि मानीय प्रधानमंत्री जी के मेक इन इण्डिया प्लान के तहत इसका निर्माण भारत में अभी तक ऊषा केबल इंडस्ट्रीज ही कर रही है जिसमे अच्छी क्वालिटी मैटीरियल्स का प्रयोग किया गया हैै और यह केबल भारत के सभी सहरांे में कम्पनी के ब्राण्ड नेम ऊषा केबल के नाम से उपलब्ध है।