बगहा के नौरंगिया मे JIO का नेटवर्क 10 दिनों से खराब चलने के कारण एयरटेल मे पोर्ट कराने के लिए लोग मजबूर
खबर पश्चिमी चम्पारण जिला के बगहा से है, जहां नौरंगिया मे लगभग 10 दिनों से जिओ का नेटवर्क अच्छे ढंग से नहीं चलने के कारण ग्रामीणों मे काफी नाराजगी है, आपको बता दे की जिओ का नेटवर्क खराब चलने पर सभी लोग एयरटेल मे पोर्ट कराने के लिए मजबूर हो गये है। जिओ से एयरटेल मे पोर्ट कराने के लिए दुकानों पर बहुत ज्यादे भिड़ देखने को मिल रही है। बताते चले की आपको तो पता होगा की जिओ से एयरटेल का रिचार्ज कितना महंगा है, फिर भी जिओ का नेटवर्क सही ढंग से नहीं चलने पर एयरटेल मे जाने के लिए सभी लोग मजबूर हो चुके है। नौरंगिया के जिओ गार्ड सिंहासन प्रसाद यादव ने बताया की ये तकनीकी खराबी 1जुन से ही चल रही है, मैने इसकी सूचना अपने वैरीय अधिकारी को दे दी है, उन्होंने संतावना दिया है की इस समस्या को बहुत जल्दी ठीक कर दी जाएगी। पश्चिमी चम्पारण बगहा से चन्दन कुमार की रिपोर्ट