Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
newsखेलदेशमनोरजनविदेशशिक्षास्वास्थ्य

Mukhya Samachar,आज की ताज़ा खबरे, Aaj ka News, Aaj Ka Samachar, india ka news, 28 June, MobileNews24

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है.  इस भारत बंद की वजह से बैंकिंग सेक्टर  में भी कामकाज प्रभावित हो सकता है, क्योंकि बैंक यूनियनों ने भी भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जायेंगे. जहाँ वे यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करे उनके परिवार से मिलेंगे ।

आज तेलंगाना बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी होगा,  स्टूडेंट्स tsbie.cgg.gov.in पर जाकर  परिणाम चेक कर सकते हैं

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय  ने समन भेजा है और जमीन घोटाले के मामले में आज  सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है, वही राउत ने कहा है की वे ईडी ऑफिस नहीं जायेंगे

भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल को जानेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी. दरअसल रैक की कमी के कारण इसे रद्द किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज  से दिल्ली  एनसीआर में रोजाना हल्की से मध्यम बारिश होगी . हालांकि,30 जून तक दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है.

पंजाब बोर्ड १०वी के रिजल्ट आज जारी होंगे।  छात्र आधिकारिक बेबसाइट Pseb.ac.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं

छत्तीसगढ़ में पहली बार राज्य स्तरीय पंचगव्य चिकित्सक सम्मेलन का आयोजन आज  पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में किया जाएगा। कार्यक्रम में पंचगव्य विद्यापीठ्म कांचीपुरम तमिलनाडु के गुरूकुलपति डॉ. निरंजन वर्मा द्वारा विशेष व्याख्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तरप्रदेश, ओडि़सा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, बिहार से भी लोग शामिल होंगे।

यूपी के आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रही बहुजन समाज पार्टी बेहद उत्साहित है, इस पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया है

बिहार के सिवान से दिवंगत पूर्व सांसद और आरजेडी नेता शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब जल्द ही राष्ट्रीय जनता दल को अलविदा कह सकती हैं। हिना ने कहा है कि फिलहाल वह किसी भी पार्टी में नहीं हैं और बिहार में मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए आगे का फैसला लेंगी।

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों में मारपीट के बाद पथराव हुआ जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है

हरियाणा कैबिनेट ने दी ई-व्हीकल नीति को मंजूरी  साथ ही अग्निवीरों को नौकरी देने के लिए अलग नीति बनाएगी सरकार

उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली रोडवेज की 250 में से 200 बसों पर एक अक्तूबर से ब्रेक लग जाएंगे। दरअसल, दिल्ली सरकार ने सिर्फ बीएस-6 बसों को ही एंट्री देने का पत्र भेजा है।

झारखंड का देवघर सावन में एक बार फिर से गुलजार होगा। 14 जुलाई से 12 अगस्त तक बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर श्रद्धालु देवघर तक 112 KM की दूरी पैदल तय करेंगे। इसके लिए सुल्तानगंज के घाट को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया गया है। यही नहीं 100 KM तक कच्ची सड़क बनाई गई है।

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में SIT को बड़ी सफलता मिली है जहाँ  SIT ने पेपर लीक के मास्टर माइंड शिव बहादुर सिंह को UP STF की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। SIT अब इस मामले में चार्जशीट तैयार कर 7 दिनों के अंदर कोर्ट में पेश करेगी।

पूर्व आईजीपी ट्रैफिक बसंत रथ ने सोमवार को एक बार फिर अपना त्यागपत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति होकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की चुनावी राजनीति में भाग लेने की बात कही है। उन्होंने यह त्याग पत्र जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता को भेजा है।

मध्यप्रदेश: के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना, मिलने पर  पुलिस ने यात्रियों को बाहर किया हालाँकि यह सुचना झूठी निकली

बंगाल  के जादवपुर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोपी प्रोफेसर के अध्यापन पर रोक लगा दी है प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि जब तक मामले की जांच चलेगी तब तक आरोपी प्रोफेसर विद्यालय में नहीं पढ़ा  सकेंगे

गुजरात में दुनिया के तीसरे जीवाश्म पार्क में डायनासोर संग्रहालय के दूसरे फेज का सीएम  भूपेंद्र पटेल  ने  उद्घाटन किया जहाँ  मुख्यमंत्री ने कहा कि  रैयोली में बना यह डायनासोर संग्रहालय अब दुनिया को गुजरात की धरती के गौरव की झलक देगा।

राजस्थान के मंत्री महेश जोशी ने  भाजपा पर हमला कर कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज पर राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने पर बक्शा नहीं जाएगा

गोमती मित्र मंडल द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार रविवार देर शाम सीता कुंड धाम पर आदि गंगा मां गोमती की आरती के पूर्व इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में पांचवा एवं छठवां स्थान पाने वाली श्री विश्वनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज कलान की दोनों छात्राओं श्रेया सोनी व रीशु दुबे को सम्मानित किया

प्रवीण महोबा में श्रम विभाग की टीम द्वारा मेन मार्केट, ऊदल चैक, आल्हा चैक, परमानन्द चैक एवं चरखारी बाईपास  स्थित दुकानों/प्रतिष्ठानों  में कार्यरत 05 बाल श्रमिकों को चिन्हांकन किया गया एवं 05 दुकान मालिकों का बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया गया।

महोबा की ट्रैफिक पुलिस होगी हाईटेक, मौके पर ही होगा ई – चालानों का निस्तारण, पुलिस अधीक्षक महोबा  सुधा सिंह के निर्देशन पर जनपद में यातायात व्यवस्था को पीओएस (POS) मतलब पॉइंट ऑफ सेल नामक डिवाइस का उपयोग करके यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बना के लिये पुलिस लाइन सभागार में जनपद के थानों के अधिकारियों/कर्मचारियों को पी ओ ने एस डिवाइस के उपयोग के संबंध में ट्रेनिंग दी गयी

कभी-कभी सर्दी की वजह से या फिर ठंड लगने के कारण सिर में दर्द होने लगता है। ऐसे में दालचीनी का लेप काफी लाभदायक हो सकता। आप दालचीनी के तेल को हल्का सा गर्म करके सिर पर मसाज भी कर सकते हैं।

एनएचएआई ने डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है ,आवेदक   आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in के माध्यम से 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *