newsदेश

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी है

योशमिते नेशनल पार्क के पास लगी आग में 12 हजार एकड़ जंगल जलकर खाक हो गया है और  करीब 3 हजार लोग बेघर हो चुके हैं।वहीँ  जंगल में तेजी से फैलती आग के कारण 6,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिए गए हैं।इस बीच  कैलिफोर्निया की मारिपोसा काउंटी में गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने इमरजेंसी लगा दी है।बताया जा रहा है कि यह कैलिफोर्निया के जंगलों में इस साल लगी सबसे भयंकर आग है और इस  आग को देखते हुए 2,000 से अधिक घरों को खाली कराया गया है। इसमें से 10 बिल्डिंग में आग लग गई है। कई इंडस्ट्रीज की बिजली भी काट दी गई है। आग पर काबू पाने के लिए 400 से ज्यादा फायर फाइटर और 45 दमकल की गाड़ियां मशक्कत कर रही हैं। 4 हेलीकॉप्टर और अन्य JCB की भी सहायता ली जा रही है।ड्राइ सीजन और तेज गर्मी  को  जंगल में आग  लगने का कारण बताया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *