Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
28 July News, आज की ताजा खबरे, mukhya samachar, ajka nuj, gujrat men sarab, bangal men bjp, news 24, - Mobile News 24 ✓ Hindi men Aaj ka mukhya samachar, taza khabren, news Headline in hindi.
newsदेशमनोरजनविदेशशिक्षास्वास्थ्य

28 July News, आज की ताजा खबरे, mukhya samachar, ajka nuj, gujrat men sarab, bangal men bjp, news 24,

आज से राष्ट्रमंडल खेल 2022 बर्मिंघम में शुरू हो रहे हैं, जो 8 अगस्त तक चलेगा जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के साथ बातचीत की.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन  और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग  के बीच  आज बातचीत होगी जहाँ  इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच ताइवान समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही अमेरिकी कांग्रेस की हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे पर भी चर्चा संभव हैं।

विश्व शतरंज ओलंपियाड  का 44 वां संस्करण आज से 10 अगस्त तक तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आयोजित किया जाएगा जिसमें 186 देशों के 2500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं हालांकि मैच कल  से शुरू होंगे

पीएम मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात और फिर तमिलनाडु का दौरा करेंगे।जहाँ पीएम  44वें अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करने के लिए आज  चेन्नई पहुंचेंगे और 29 जुलाई को अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में  भी शामिल होंगे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज  से उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद की दो दिवसीय यात्रा करेंगे जहाँ  इस दौरान वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे।

यूकेपीएससी सहायक रजिस्ट्रार भर्ती के लिए आवेदन की आज आख़िरी तारीख है ,आवेदक आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov. के माध्यम से आज तक आवेदन कर सकते हैं

बिहार के पटना: हाईकोर्ट में पटना  के राजीव नगर/नेपाली नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने के मामले पर आज सुनवाई  होगी. जहाँ पिछली सुनवाई में कोर्ट ने यथास्थिति बहाल रखने का निर्देश दिया था.

झारखंड के धनबाद  जिला जज उत्तम आनंद हत्याकांड का फैसला उनकी पहली बरसी पर आज सुनाया जाएगा। 28 जुलाई 2021 काे माॅर्निंग वाॅक पर निकले जज उत्तम आनंद की माैत रणधीर वर्मा चाैक के पास ऑटाे से टक्कर के बाद हाे गई थी जिसके आरोप में दाे आराेपी लखन वर्मा व राहुल वर्मा उसी समय से जेल में बंद हैं।

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट  है जो स्टूडेंट आवेदन नहीं  कर पाए है वह आज आवेदन कर सकते हैं

मध्यप्रदेश में उपसरपंच के निर्वाचन के लिए दूसरे चरण का सम्मिलन सीहोर विकासखंड में आज आयोजित किया जाएगा हालांकि पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन  कल होगा

यूपी के प्रयागराज में कुंभ 2025 से पहले श्रद्धालुओ  को लाइट मेट्रो की सुविधा मिलेगी जहाँ इसकी कवायद प्रयागराज विकास प्राधिकरण  ने तेज कर दी है। वही लाइट मेट्रो के लिए जिन स्थानों पर स्टेशन बनेगा उन स्थानों का भौतिक सत्यापन एक सप्ताह बाद शुरू हो जाएगा।

बिहार के स्‍कूलों में शुक्रवार को छुट्टी का विवाद अब सियासी हो चुका है जहाँ  जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने इसके पक्ष में बयान दिया उन्होंने कहा है कि अगर जनता चाहती है तो जुमे के दिन छुट्टी देने में हर्ज नहीं है।

दिल्ली में RSS और VHP इमारत को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ जारी है

हरियाणा बिजली निगम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ  निगम के एक कर्मचारी पर पास्‍को एक्‍ट में केस दर्ज हाेने के बाद बर्खास्‍त कर दिया गया । इसके बाद उसके दाेस्‍त ने चीफ जस्टिस बनकर डीएचबीवीएन के एमडी को उसे बहाल करने का आदेश दिया हालाँकि  मामले का खुलासा होने के बाद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

उत्तराखंड के रुड़की: में वाहन को आगे निकालने की होड़ में कांवड़ यात्री की पीट-पीटकर हत्या के मामले में उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुरकाजी थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए छह आरोपितों गिरफ्तार कर लिया है

झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बाद अब प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को ईडी ने एक अगस्‍त को पूछताछ के लिए रांची बुलाया है।

छत्तीसगढ़ के विधायकों, और मंत्रियों का वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है  जहाँ  प्रदेश के विधायकों को अब वेतन और सभी भत्ते मिलाकर हर एक लाख 60 हजार रुपये महीना मिलेगा  इस वृद्धि के साथ ही विधायकों को सबसे ज्यादा वेतन देने वाले राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ शीर्ष पांच राज्यों में पहुंच गया है

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कश्मीर के दल,  तिरंगे को लेकर राजनीति ना करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है इसलिए सब की जिम्मेदारी बनती है कि वह इसे मिलकर मनाएं

अब बंगाल में भी हो सकती है राजनीतिक उथल-पुथल? मिथुन चक्रवर्ती का दावा किया, जहाँ Trinamool के 38 विधायक BJP के संपर्क में हैं।

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा ड्रोन, जिसके बाद  BSF ने गोलीबारी; की और सर्च आपरेशन चलाया

संजय भारती ब्रेकिंग सोनभद्र अनपरा मे हुई मिनी बैंक मे लूटकांड मामले मे पुलिस ने किया खुलासा,22 साल से चोरी मे संलिप्त, तीन को पोलिस ने किया  गिरफ्तार

प्रवीण उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में सरकारी मशीनरी की गड़बड़ी के चलते 6 बुजुर्गों को कागजों में मृत दिखा दिया जिससे  उन्हें पिछले डेढ़ सालों से वृद्धा पेंशन नहीं मिल पा रही , पीड़ित बुजुर्गों ने गले में साहब मैं जिंदा हूं लिखकर तख्ती डाली और जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने लगे

इलायची में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और पोटैशियम त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करते हैं जिससे चेहरे की चमक बढ़ती और आप ज्यादा जवां नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *