Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
आज की ताजा खबरे, mukhya samachar, ajka nuj, gujrat news, bangal news,29 July News, Pm Modi news 24, - Mobile News 24 ✓ Hindi men Aaj ka mukhya samachar, taza khabren, news Headline in hindi.
newsदेशराज्यविदेश

आज की ताजा खबरे, mukhya samachar, ajka nuj, gujrat news, bangal news,29 July News, Pm Modi news 24,

बर्मिंघम में आज से 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो रही है जहाँ इस  खेल  में भारत के 300 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। बतादें की मोदी 2 दिवसीय यात्रा पर चैनई आये हैं

हिमाचलप्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कांगड़ा जिला के एक दिवसीय दौरे  के दौरान बैजनाथ तथा जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

मध्यप्रदेश के मंदसौर में छात्रों की आवाज दबाने के विरोध में एनएसयूआई  आज  सुबह 11 बजे  जवाहरलाल नेहरू विधि कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज  NEET UG 2022 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करेगा  जबकि परिणाम 18 अगस्त को आएंगे

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) असिस्टेंट के पद के लिए प्रीलिम्स ऑनलाइन परीक्षा आज आयोजित करेगा जो चार पारिओं में आयोजित होगी

गुजरात में राजकोट नगर निगम  ने सावन माह के चार सोमवार के दौरान चिकन, मटन और मछली की बिक्री और भंडारण करने पर पाबंदी लगा दी है। यह पाबंदी आज  से शुरू होगी और हिंदू त्यौहार जन्माष्टमी पर भी लागू रहेगा

भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के पदों पर आवदेन करने की आज आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नही किया है वे आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

झारखंड के रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज एक बजे इसका शिलान्यास करेंगे।

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर  सकता है. जहाँ बीते बुधवार स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. था  वही केंद्रीय नेतृत्व आज एसपर चर्चा करेगा

दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज है ,आवेदक शॉर्ट सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

पीएफआइ के आतंकी माड्यूल को बिहार में खंगाल रही एनआइए; ने कल पटना, दरभंगा, मो‍तिहारी व नालंदा में एक साथ छापेमारी की, जहाँ कई आपत्ति जनक सामग्रीः मिली है

राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी अजय माकन की हार के बाद हरियाणा कांग्रेस में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के दो विधायकों ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जिसके बाद अब यह माना जा रहा है कि एक अगस्त को पंचकूला में होने वाले पार्टी के चिंतन शिविर में प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल नहीं पहुंचेंगे।

झारखंड हाई कोर्ट में चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाए जाने को लेकर सीबीआइ की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई जहाँ  सुनवाई के दौरान अदालत ने बिरसा मुंडा जेल अथारिटी से आरके राणा की निधन से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान अदालत ने पूर्व आइएएस फूलचंद्र सिंह का नाम हटाने का निर्देश दिया है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक शैक्षणिक संस्थान में डायरेक्टर बनाने का झांसा देकर 28 लाख 25 हजार रुपये हड़पने के आरोप में न्यायालय ने कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

पश्‍चिम बंगाल से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए गए ‘राष्‍ट्रपत्‍नी’ वाले बयान को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने इसे राष्‍ट्रपति का अपमान बताते हुए कहा है कि देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा।

जम्मू में पीडीपी के 23वीं संस्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए स्कूली छात्रों और दुकानदारों को मजबूर किए जाने पर केंद्र सरकार काे लताड़ा। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो चीन द्वारा कब्जा किए गए भारत के एक हजार किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में झंडा गाढ़ कर दिखाएं।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी  की मंत्री पद से छुटी कर दी है वही कार्यकर्त्ता पार्थ को पार्टी नई निकलने की मांग कर रहे हैं

महाराष्ट्र में नई शिंदे-फडणवीस सरकार ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने की घोषणा की है। इसके चलते एमएमआरडीए ने बीकेसी (बांद्रा-कुर्ला) में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक भूखंड को एनएचएसआरसीए को सौंपने का प्रोसेस शुरू कर दिया है

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) परमेश्वरन अय्यर के एक दिवसीय दौरे पर गुजरात के गांधीनगर पहुंचे जहाँ उन्होंने  मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक  की। बैठक के दौरान अय्यर ने कृषि  हाउसिंग आदि विभागों की विभिन्न फ़्लैगशिप योजनाओं की प्रगति से सम्बंधित विस्तृत जानकारी  प्राप्त की।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के दो गांवों में कर्फ्यू (Curfew) लगाया गया है। साथ ही इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं। दरअसल, जिले में हुई गोहत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हिंसक झड़प हो गई थी। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए थे

चंदनकुमार वाल्मीकिनगर थाना पुलिस गुप्त सूचना पर कार्यवाई करते हुए अवैध खनन कर निकाले गए पत्थर व गिट्टी से लदे ट्रैक्टर के ट्रॉली को जप्त किया है

पश्चमी चम्पारण जिला के मदनपुर के वनभूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों औऱ वन कर्मियों के बीच मारपीट हुई  । जहाँ ग्रामीणों  ने जबरन उनके दरवाजे से टेम्पू औऱ ट्रैक्टर खींचकर ज़ब्त करने का भी आरोप लगाते हुए वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े किये हैं

भारतीय पत्थर घडाई एवं निर्माण मजदूर संघ जिला सिरोही की बैठक रिछेश्वर महादेव मंदिर नांदिया में संपन्न हुई ।भामसं के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार बैठक में भारतीय मजदूर संघ के तहसील अध्यक्ष गणेश राम देवासी , तहसील मंत्री दिलावर खान तथा जिला सह मंत्री टीला राम देवासी का सानिध्य रहा

इस मौषम में जामुन का सेवन जरूर करना चाहिए। जामुन में फाइबर, विटामिन-सी, मैंगनीज और एंटीऑक्सिडेंट्स समेत कई  गुण पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम मजबूत करने में सहायक होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *