प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5200 करोड़ की लागत वाली नेशनल थर्मल पॉपर कॉरपोरेशन लिमिटेड और नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल की शुरुआत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5200 करोड़ की लागत वाली नेशनल थर्मल पॉपर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे और कई का आधारशिला रखेंगे। साथ ही वह ऊर्जा क्षेत्र के पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना और नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पीएम आज दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य : ऊर्जा 2047’ के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।