26 Aug,आज की बड़ी खबरें,Aaj Dinbhar ki Khabar,jharkhand News,aaj tak News,ajka nuj,sonali fogat, MN24
चीन-ताइवान तनाव के बीच नए अमेरिकी सांसद मार्शा ब्लैकबर्न ने राष्ट्रपति त्साई इंग वेन से आज मुलाकात की जहाँ राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने कहा कि अमेरिकी नेताओं की हालिया यात्राओं से ताइवान को आत्म बल मिला है।
रेवड़ी कल्चर पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने 3 जजों की बेंच के पास मामला भेज दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि चुनावी लोकतंत्र में असली ताकत मतदाताओं के पास होती है।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस नुथालापति वेंकट रमणा के कार्यकाल का आज अंतिम दिन है। वह देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश थे। वही अब उनकी जगह जस्टिस उदय उमेश ललित होंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। वहीं राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद की विदाई के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद भावुक हो गए । जहाँ पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान गुलाम नबी की जमकर तारीफ की ।
कर्नाटक सरकार पर ठेकेदारों द्वारा 40 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद इस पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि बिलों को मंजूरी देने के लिए 40 फीसदी कमीशन लेने के सभी आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है जहाँ 15 साल पुराने हेट स्पीच के मामले में अदालत ने योगी के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है।
देर रात जम्मू-कश्मीर के कटरा और महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जहाँ कटरा में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 आंकी गई है।
देश के कई राज्यों में भारी बारिश के बाढ़ जैसे हालत बन गए है। वहीँ मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में CISF में भर्ती के दौरान पांच अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ी, एक की मौत हुई
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय को चेतावनी देने वाले बयान पर भाजपा विधायकों ने आज जमकर विरोध किया और विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन करते हुए पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि नित्यानंद राय को धमकी देना महंगा पड़ेगा।
दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने लगाया भाजपा पर गंभीर आरोप, कहा- हनीट्रैप में फंसाने की हो रही कोशिश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के समक्ष पिछले 3 माह माह से पक्के तौर पर लगे धरनों काे पुलिस ने जबरन हटा दिया । इसकाे लेकर युवाओं में राेष पाया जा रहा है।
उत्तराखंड के IIT Roorkee की मेस में वेज और नॉनवेज पर घमासान मचा हुआ है जिसको लेकर आज छात्र विरोध में उतरे
झारखंड में सियासी हलचल बढ़ गई है जहाँ अब सबकी निगाहें राज्यपाल रमेश बैस के निर्णय पर टिकी हुई हैं कि आखिर हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर राज्यपाल क्या फैसला करते हैं। क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल को अपना मंतव्य भेज दिया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानभवन परिसर में उद्धव ठाकरे के तंज का जवाब देते हुए कहा है कि हां मैं ठेके पर मुख्यमंत्री हूं। लेकिन मैं जनता के विकास का ठेका लेनेवाला मुख्यमंत्री हूं।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जिक्यूटिव का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। उसमें सूरत की छात्रा ने पूरे देश में टॉप किया है। निकिता रमेशभाई चंदवानी ने 900 में 576 अंक प्राप्त किया है।
विटामिन F, में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है जो एक्ने को दूर रखने में मदद करता है। यह रूमेटोइड आर्थराइटिस से जूझ रहे लोगों द्वारा अनुभव की जाने वाली सूजन को कम करने में भी मदद कर सकता है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में भाजपा के रोजगार मुद्दे पर हुए प्रदर्शन में युवा मोर्चा के नेताओं द्वारा पुलिस को थप्पड़ मारने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं से पूछा कि क्या जवानों को मारना और गाली देना छत्तीसगढ़ की संस्कृति है
गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बोले, मैं सदमे में हूं; उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर दुनियाभर के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में टाप पर बरकरार हैं। विश्व के शीर्ष नेताओं के बीच कराए गए एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि ग्लोबल रेटिंग में आज भी दुनिया में नरेन्द्र मोदी सबसे लोकप्रिय हैं।