FIFA Cup 2022: तकनीक से बढ़ा फुटबाल के इस महाकुंभ फीफा विश्वकप का रोमांच | LATEST NEWS
कतर में चल रहे फीफा विश्वकप पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। फुटबाल के इस महाकुंभ में कुछ विशेष तकनीकों का इस्तेमाल इसे अधिक रोमांचक और यादगार बना रहा है। इसके लिए डाटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है।
कनेक्टेड स्टेडियम
5जी और हाइस्पीड वाइ-फाइ की मदद से ‘कनेक्टेड स्टेडियम’ तैयार किया गया है, जिसकी एक केंद्रीकृत नियंत्रण व्यवस्था है। विश्वकप के सभी मैच आठ स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन सभी आयोजनों की 15000 सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी की जा रही है। स्टेडियम में लगे 500 से अधिक स्क्रीन पर लाइव फीड, दिशा-निर्देश और आपात स्थिति में अलर्ट जारी करने की भी व्यवस्था है। वहीं प्रत्येक स्टेडियम का डिजिटल ट्विन तैयार किया गया है, जिससे स्टेडियम में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। डिजिटल ट्विन्स यूजर इंटरफेस की तरह काम करता है, यानी वास्तविक स्टेडियम में जो कुछ भी घटित होगा, उसी समय में वह डिजिटल ट्विन में रिफ्लेक्ट होगा। इसमें इस्तेमाल होने वाले थ्रीडी माडल से सही स्थिति का पता लगाया जा सकता है।