Shraddha Case: श्रद्धा के ही थे जंगल से मिले हड्डियों और बालों के गुच्छे, DNA रिपोर्ट में हुई पुष्टि | MOBILE NEWS 24
नई दिल्ली, एएनआई। श्रद्धा हत्याकांड मामले में अब एक नया खुलास हुआ है। माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा वालकर के बाल और हड्डी के नमूने को मिलान उन हड्डियों से हुआ है जो पुलिस को जांच के दौरान मिली थी। यह रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से मिली है। यह जानकारी स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने दी है।
इस खुलासे को लेकर पुलिस ने बताया कि माइटोकॉन्ड्रियल जांच का परिणाम प्राप्त हो गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया कि मृतक की कथित हड्डी का एक टुकड़ा और बालों का गुच्छा श्रद्धा के पिता और भाई के DNA के साथ मेल खाता है। इससे यह साबित हो ता है कि वह हड्डियां श्रद्धा की ही थी।