news

सोने के गहने व नकदी की चोरी नाबालिक चोर हुआ सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद l Mobile news 24

नाबालिक चोर हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद l Mobile news 24
करीब 15 साल के एक युवक की ओर से दिनदहाड़े चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम,दिन के उजाले में करीब 5 घरों को बनाया निशाना,सोने के गहने व नकदी की चोरी, नाबालिक चोर हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद,
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही चोर की तलाश
एंकर— पठानकोट में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं की उन्हें किसी का खोफ नहीं है दिनदहाड़े पठानकोट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है ऐसा ही कुछ देखने को मिला पठानकोट के मोहल्ला सुंदर नगर में जहां पर एक 15 साल के नाबालिक युवक की ओर से दिन के उजाले में धड़ल्ले से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया नाबालिक चोर की ओर से किसी एक या दो घर को नहीं बल्कि करीब 5 घरों को अपना निशाना बनाया और यह पूरी वारदात cctv कैमरे में कैद हो गई जिसको अधार बनाकर पुलिस इस नाबालिक युवक की तलाश में जुट गई है
व/ओ—- इस बारे में बात करते हुए पीड़ित लोगों ने बताया कि वह घर से बाहर थे और जब घर लौटे तो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया ऐसा ही मोहल्ले में करीब 4 से 5 घरों में हुआ है उन्होंने पुलिस से से गुहार लगाई है कि इन चोरों को जल्द पकड़ा जाए और पठानकोट में हो रही चोरी की वारदातों से लोगों को निजात दिलवाई जाए इस बारे में बात करते हुए डीएसपी लखविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें कल शाम को जानकारी मिली थी जिसमें किसी चोर ने करीब 5 घरों को निशाना बनाया था जिसके चलते वहां पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है और चोर की पहचान भी कर ली गई है जो करीब 15 से 16 साल का लग रहा है इस नाबालिक चोर को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *