Mobile News 24 ✓ Hindi men Aaj ka mukhya samachar, taza khabren, news Headline in hindi.

सनसनी नहीं सिर्फ समाचार ✓

news

अमेरिका के सरकारी रेडियो चैनल को Elon Musk की धमकी

क्या धमकी दे रहे हैं एलन मस्क

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो एलन मस्क ने नेशनल पब्लिक रेडियो (National Public Radio) के ट्विटर अकाउंट को किसी और संस्थान को सौंपने की धमकी दी है।एलन मस्क ने साफ कहा है कि वह नेशनल पब्लिक रेडियो (National Public Radio) के मेन अकाउंट @NPR handle को किसी दूसरे व्यक्ति या संस्थान को सौंप सकते हैं। मस्क ने एक ईमेल में कहा है कि वे ट्विटर के नियमों के तहत एनपीआर के अकाउंट पर एक्शन लेने जा रहे हैं। कंपनी की पॉलिसी एनपीआर भी लागू की जा रही है।

 

क्यों दे रहे एलन मस्क ऐसी धमकी

दरअसल नेशनल पब्लिक रेडियो  को इस तरह की धमकी मिलने के पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है। एनपीआर  लंबे समय से ट्विटर पर ऑफिशियल अकाउंट होने के बाद भी एक्टिव नहीं है।एनपीआर (National Public Radio)ने अपने 52 ऑफिशियल ट्विटर फीड्स पर पिछले महीने से कोई पोस्ट शेयर नहीं की है। हालांकि, ट्विटर पर पोस्ट शेयर न करने के पीछे भी एनपीआर की किसी दूसरे मामले को लेकर ट्विटर से नाराजगी है। ऐसे में एलन मस्क चाहते हैं कि एनपीआर प्रोटेस्ट छोड़ कर ट्विटर पर पोस्ट शेयर करना शुरू कर दे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *