IPL 2023 Final: क्या फाइनल मैच में दो सगे भाइयों के बीच होगी जंग? इस तरह IPL में रच जाएगा अनोखा इतिहास
IPL 2023 Final Hardik Pandya and Krunal Pandya May Meet Against Each Otherआईपीएल 2023 के प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है। गुजरात टाइटंस ने इस सीजन प्लेऑफ में सबसे पहले क्वालीफाई कर लिया था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायटंस और मुंबई इंडियंस ने भी प्लेऑफ का टिकट कटा लिया।
बता दें कि 23 मई 2023 को आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में होगा। इस मैच में अगर गुजरात टीम सीएसके को हरा देती है तो वह फाइनल में प्रवेश कर लेगी।
इस बीच फैंस को इंतजार है जब दो सगे भाई हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या फाइनल मैच में आमने-सामने नजर आए। ऐसे में किस तरह आईपीएल फाइनल में ये कारनामा देखा जा सकता है आइए जानते हैं आर्टिकल के जरिए पूरा समीकरण?
IPL Final 2023: क्या फाइनल मैच में दो भाई होंगे आमने-सामने?
दरअसल, 23 मई को पहला क्वालीफायर मैच और 24 मई को एलीमिनेटर मैच खेला जाएगा। 23 मई को सीएसके और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना होगा, जबकि 24 मई को लखनऊ सुपर जायटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में फैंस को इंतजार उस पल का है, जब आईपीएल के 15 सालों में अनोखा इतिहास रचा जाएगा। बता दें कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ सुपर जायटंस के कप्तान क्रुणाल पांड्या रिश्ते में सगे भाई है। ऐसे में इन दोनों के बीच फाइनल मैच देखने को मिल सकता है।
गुजरात और लखनऊ के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच तभी मुमकिन है, अगर गुजरात टाइटंस पहले क्वालीफायर मैच में सीएसके को हरा देती है और फाइनल में एंट्री कर लेती है। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस को हराना हो और 26 मई को दूसरे क्वालीफायर मैच में लखनऊ को सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। इस तरह लखनऊ सुपर जायटंस और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है।
IPL 2023 में ऐसा रहा है गुजरात और लखनऊ टीम का अब तक का सफर
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 14 मैच खेलते हुए कुल 10 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया। गुजरात टीम इस वक्त 20 अंक के साथ नेट रनरेट 0.809 के साथ अंक तालिका पर पहले स्थान पर विराजमान है। वहीं, लखनऊ सुपर जायटंस कुल 14 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर काबिज हैं।