Imran khan को एंटी-टेररिज्म कोर्ट से बड़ी राहत, हिंसा के 8 मामलों में 8 जून तक मिली जमानत
इमरान खान 18 मार्च को तोशखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई में शामिल हुए थे। इसको लेकर इमरान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान करीब 25 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस मामले में इमरान के खिलाफ इस्लामाबाद के विभिन्न थानों में मामले दर्ज किए गए थे।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को बड़ी राहत मिली है। एंटी-टेररिज्म कोर्ट (एटीसी) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ दर्ज आठ मामलों में उनकी अंतरिम जमानत 8 जून तक बढ़ा दी।
दरअसल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख 18 मार्च को तोशखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई में शामिल हुए थे। इसको लेकर इमरान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी।
इस दौरान करीब 25 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस मामले में इमरान के खिलाफ इस्लामाबाद के विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए थे।