WTC Final के बाद ICC ने लिया बड़ा एक्शन, भारत-ऑस्ट्रेलिया और स्टार ओपनर पर ठोका मोटा जुर्माना
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डब्ल्यूटीसी 2023 का फाइनल मैच 209 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। वहीं, एक बार फिर भारतीय टीम का WTC Final जीतना एक सपना बनकर ही रह गया। इस मुकाबले में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईसीसी ने एक बड़ी सजा दी है।
WTC Final के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को ICC ने दी बड़ी सजा
दरअसल, भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final 2023) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार झेलनी पड़ी। करारी हार के बाद आईसीसी ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है। आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ठोस एक्शन लिया।
भारतीय टीम ने निर्धारित समय में 5 ओवर कम फेंके थे, जिसको लेकर आईसीसी ने टीम इंडिया पर 100 प्रतिशत का जुर्माना ठोक दिया है। आईसीसी कोड ऑफ कंटक्डट के धीमी ओवर के आर्टिकल 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर प्रति ओवर में देरी करने के चलते मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगता है।
शुभमन गिल पर कुल लगा 115 प्रतिशत मैच फीस जुर्माना
बता दें कि चौथे दिन के खेल में शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरी पारी के दौरान स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउ ट हो गए थे। गिल के कैच पर काफी विवाद भी हुआ था, ऐसा इसलिए क्योंकि रिप्ले में देखा गया था कि गेंद ग्रीन के हाथ से जमीन को छुई है। ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मैदान पर अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताई थी। इस मामले पर अब आईसीसी ने शुभमन गिल पर एक्शन लिया है। उन्होंने गिल पर एक्ट्रा 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। इसका मतलब की शुभमन गिल पर कुल 115 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगा है