Mexico Explosives Attack: मेक्सिको में विस्फोटक उपकरणों से हमले में 3 पुलिस अधिकारी की मौत, 10 घायल
Mexico Explosives Attack पश्चिमी मैक्सिकन राज्य जलिस्को में मंगलवार को विस्फोटक उपकरणों से हुए हमले
कम से कम तीन पुलिस अधिकारी मारे गए और 10 अन्य लोग घायल हो गए। गवर्नर एनरिक अल्फारो ने यह जानकारी ट्वीट कर दी। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गवर्नर ने कहा कि यह हमला समग्र रूप से मैक्सिकन राज्य के खिलाफ एक चुनौती को दिखाता है