newsमनोरजन

करनजीत कौर से Sunny Leone बनने के पीछे हैं रोचक कहानी, एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है बात

Sunny Leone Real Name Story

सनी लियोनी ने आगे यह भी बताया कि जब उनकी मां को जब पता चला कि उन्होंने अपना पहला नाम सनी रखा है

तब वह निराश हो गई थी। इसके पीछे कारण यह है कि एक्ट्रेस के भाई का नाम संदीप है और उनका निकनेम भी सनी है। इस बीच अब एक्ट्रेस ने अपने नाम कीके पीछे की कहानी बताई है।  फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती है। वह काफी बोल्ड पोज देती हुई नजर आती है। इसके चलते, उनकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल होती है। एक्ट्रेस कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है। वह जल्द कैनेडी नामक फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रीमियर किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है।

सनी लियोनी क्या एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करती थी?

गौरतलब है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से पहले सनी लियोनी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करती थी। इस इंडस्ट्री से वह इसी नाम से ही फेमस हुई है। इसके बाद, वह इसी नाम से भारत आई और काम करने लगी। वह एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर थी। खास बात यह है कि यह उनका असली नाम नहीं है।

सनी लियोनी का असली नाम क्या है?

अब उन्होंने सनी लियोनी नाम कैसे पड़ा। इस बात की जानकारी दी है। उनका असली नाम का करनजीत कौर वोहरा था। खास बात यह है कि उनके भाई का निकनेम भी यही है। इसके चलते, उनकी मां नाराज हो गई थी कि दोनों भाई-बहनों का निक नाम ‘सनी’ पड़ गया है।

सनी लियोनी ने अपने नाम के पीछे की क्या कहानी बताई है?

सनी लियोनी ने अपने नाम के पीछे की कहानी भी बताई है। उन्होंने कहा है कि जब उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था, तब एक मैगजीन ने उनका इंटरव्यू लिया था। उन्होंने उनसे पूछा था कि वह किस नाम से पहचान बनाना चाहती हैं। उन दिनों वह एक टैक्स फर्म में रिसेप्शनिस्ट, एचआर और अकाउंटिंग का भी काम करती थी। इसके चलते, उन्होंने अपना पहला नाम ‘सनी’ बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *