मस्जिद में लगे लाउड स्पीकर से फैलाई गई अफवाह के बाद हुई हिंसा।
मस्जिद में लगे लाउड स्पीकर से इमाम ने फैलाई , पुलिस ने बनाया आरोपित
31 जुलाई को ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा में शामिल तथा अफवाह फैलाने वाले आरोपितों की पहचान में लगी पुलिस ने एक इमाम फजरू मियां को आराेपित बनाया है।
लाउड स्पीकर से हिंदू समाज पर लगाया आरोप
फजरू नल्हड़ गांव में स्थित मोहम्मद पुरिया मस्जिद में इमाम लगा हुआ है। दोपहर करीब एक बजे नमाज पढ़ने के दौरान फजरू ने मस्जिद में लगे लाउड स्पीकर से यह अफवाह फैला दी कि हिंदू समाज के लोग नल्हड़ मंदिर के पास स्थित मुस्लिम समाज के लोगों की दुकान लूट रहे हैं।
फजरू की अफवाह के बाद एकत्र हुए मुस्लिम समाज के लोग
पुलिस की जांच में सामने आया कि फजरू द्वारा फैलाई गई अफवाह के बाद नल्हड़ गांव के मुस्लिम युवक एकत्र हुए और लूटपाट तथा वाहनों को आग लगाने लगे थे। पुलिस ने आरोपित बना फजरू की गिरफ्तारी के प्रयास किए लेकिन वह अभी हाथ नहीं लगा है।