SSC Exams: 25 अक्टूबर से शुरू होगी CGL परीक्षा, 2 नवंबर को होगा CHSL एग्जाम , एसएससी ने जारी किया शेड्यूल।
SSC Exams Date 2023
एसएससी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार जूनियर इंजीनियर (सिविल मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2023 (पेपर- II) 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा सब इंस्पेक्ट इन दिल्ली पुलिस एंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स परीक्षा 2023 (टियर- II) 22 दिसंबर 2023 को कंडक्ट कराया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी परीक्षा 2023 कैलेंडर जारी कर दिया है। एसएससी ने आगामी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए शेड्यूल एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिलीज किया है। अब ऐसे में, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (Combined Graduate Level Examination, 2023, Tier-II)(टियर-II) का आयोजन 25, 26 और 27 अक्टूबर, 2023 को किया जाएगा। वहीं, कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामनिेशन टियर 2 2023 (टियर II) 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
SSC Exams 2023: दिसंबर में होगी जेई परीक्षा
एसएससी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2023 (पेपर- II) 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, सब इंस्पेक्ट इन दिल्ली पुलिस एंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स परीक्षा, 2023 (टियर- II) 22 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। अब चूंकि एसएससी की ओर से परीक्षा तिथियों को घोषित कर दिया गया है तो उम्मीदवार इस अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं। वहीं, ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार एग्जाम डेट्स की जांच कर सकते हैं।
How to check SSC Exams 2023 Calendar: एसएससी सीजीएल और सीएचएसएल समेत अन्य परीक्षा की तिथि की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर दिए गए एसएससी परीक्षा 2023 कैलेंडर लिंक पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी उम्मीदवार कैलेंडर में परीक्षा की तारीखें देख सकते हैं पेज डाउनलोड करें। इसके अलावा, कैंडिडेट्स आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।