Bihar News: राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्षी एकता की बैठक को लेकर कहा
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्षी एकता की बैठक को लेकर कहा है कि, प्रधानमंत्री के मुद्दे को लेकर जिस तरह से बैठकर चल रही है. इन बैठकों से कुछ फायदा होने वाला नहीं है.
‘एक देश, एक चुनाव’ पर बिल ला सकती है सरकार, 18 से 22 सितंबर तक बुलाया संसद का विशेष सत्र
2014 से अब तक पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने कई बड़े और चौंकाने वाले फैसले किए हैं. अब सरकार ने एक बार फिर से 18 से 22 सितंबर के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र में 5 बैठकें होंगी. इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस विशेष सत्र में सरकार ‘एक देश, एक चुनाव’ पर बिल ला सकती है. इसको लेकर एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है जिसका अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है. वहीं कमेटी के सदस्यों को लेकर कुछ देर में घोषणा की जा सकती है